दक्षिण कोरिया में सार्स जैसे वायरस के दूसरे मामले की पुष्टि हुई है. इस वायरस के कारण चीन में कम से कम 25 लोगों की मौत हो चुकी है.

सियोल के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक वुहान में काम करने वाले दक्षिण कोरिया के लगभग 50 वर्ष के एक व्यक्ति में 10 जनवरी को इसके लक्षण नजर आने लगे थे.

मंत्रालय ने बताया कि इस हफ्ते की शुरुआत में देश लौटने पर उस व्यक्ति की जांच की गई और उसके दक्षिण कोरिया के इस वायरस से पीड़ित दूसरे मामले के रूप में पुष्टि हो गई.

कोरोनावायरस की आनुवांशिक समानताएं सार्स (सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम) से हैं. सार्स के कारण चीन और हांगकांग में सास 2002-2003 में करीब 650 लोगों की मौत हो गई थी. इनकी आनुवंशिक समानताओं के कारण चीन में अधिक सतर्कता बरती जा रही है.

नोवेल कोरोनावायरस के रूप में चिह्नित इस वायरस के फैलने के खतरों के मद्देनजर कई देशों ने एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनर के जरिए यात्रियों की जांच शुरू कर दी है.

वहीं चीन में कई शहरों से लोगों का आना-जाना बंद कर दिया गया है, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक यह रोग अभी भी वैश्विक स्वास्थ्य आपात स्थिति के दायरे में नहीं आया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT