न्यूरोलॉजिकल विकार (Neurological Disorder) से 68 फीसदी तक होने वाली मौतों की वजह ब्रेन स्ट्रोक (Stroke) है. स्ट्रोक तब होता है, जब मस्तिष्क तक खून की आपूर्ति में कोई रुकावट या कमी आ जाती है.

2019 में स्ट्रोक से देश में 6 लाख 99 हजार लोगों की मौत हुई, जो देश में कुल मौतों का 7.4 प्रतिशत रहा और भारत में स्ट्रोक साल 2019 में मौत की तीसरी बड़ी वजह रहा.

यह आंकड़े मेडिकल जर्नल लैंसेट ग्लोबल हेल्थ में पब्लिश स्टडी रिपोर्ट में जारी किए गए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, देश में साल 2019 में न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर के मरीजों में स्ट्रोक के बाद सबसे ज्यादा मौतें अल्जाइमर्स-डिमेंशिया (12%) और इंसेफेलाइटिस (5%) से हुई हैं.

स्टडी के मुताबिक गैर-संचारी (non-communicable) और चोट-संबंधी न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर का बोझ 1990 (4 प्रतिशत) से बढ़कर 2019 (8.2 प्रतिशत) दोगुना से अधिक हो गया है.

इनमें से सबसे अधिक रोग भार स्ट्रोक (37·9 प्रतिशत), सिरदर्द विकार (17·5 प्रतिशत) और मिर्गी (11·3 प्रतिशत) का है.

पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को माइग्रेन की समस्या ज्यादा

रिपोर्ट कहती है कि 2019 में देश के 48.8 करोड़ लोग सिरदर्द से परेशान रहे. यह माइग्रेन और तनाव से जुड़ा सिरदर्द था. पुरुषों के मुकाबले 35 से 59 साल की महिलाओं को सिरदर्द की समस्या ज्यादा रही.

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस के प्रोफेसर और इस स्टडी के सह-लेखक एन गिरीश राव कहते हैं,

"सिरदर्द 3 भारतीयों में से 1 को प्रभावित करने वाला सबसे आम तंत्रिका संबंधी विकार है और पब्लिक हेल्थ प्राथमिकता में इसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है. सिरदर्द, विशेष रूप से माइग्रेन, को पहचानने की जरूरत है. माइग्रेन पुरुषों की तुलना में महिलाओं को अधिक प्रभावित करता है, खासकर कामकाजी वयस्क आबादी को."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तंत्रिका संबंधी विकारों के बढ़ते बोझ को लेकर शोधकर्ताओं ने जिन मुख्य कारणों की ओर इशारा किया है, उसमें अन्य बाहरी जोखिम कारकों के अलावा भारत की उम्रदराज होती आबादी है.

न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर्स पर हुई यह अपनी तरह की पहली ऐसी स्टडी है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR), पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया, इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्युएशन समेत 100 संस्थानों ने मिलकर ये स्टडी की है.

ICMR के डायरेक्टर-जनरल डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि इस रिसर्च पेपर के नतीजे न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर के भार को कम करने के लिए राज्य स्तर पर हेल्थकेयर प्लानिंग में उपयोगी होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 15 Jul 2021,12:19 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT