अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने राज्यों से कहा है कि वे कोरोना वायरस की संभावित वैक्सीन का वितरण करने के लिए एक नवंबर से तैयार रहें.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को सीडीसी निदेशक रॉबर्ट रेडफील्ड ने सभी राज्यों के गवर्नर और स्वास्थ्य विभागों को पत्र लिखकर कहा है कि मैककेसन कॉपोर्रेशन और उसकी सहायक कंपनियां वितरण स्थलों के निर्माण का परमिट लेने के लिए आवेदन कर रही हैं.

पत्र में उन्होंने राज्यपालों से कहा है कि वे उन मुद्दों को देखें जिनसे निर्माण में या साइट खुलने में देरी हो सकती है.

रेडफील्ड ने पत्र में कहा, "सीडीसी अनुरोध करता है कि तुरंत इन वितरण स्थलों के निर्माण के आवेदनों पर तेजी से काम शुरू किया जाए, साथ ही जरूरत पड़ने पर ऐसी चीजों से छूट दी जाए जो इन वितरण स्थलों के 1 नवंबर से शुरू होने में रुकावट बनती हों."

बता दें कि अमेरिका में कई कोविड -19 वैक्सीन कैंडिडेट क्लीनिकल ट्रायल के तीसरे चरण में हैं.

फाइनेंशियल टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में फू़ड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) आयुक्त स्टीफन हैन ने कहा है कि वह तीसरे स्टेज के ट्रायल खत्म होने से पहले ही वैक्सीन वितरण की प्रक्रिया का ट्रैक तैयार कर लेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 03 Sep 2020,03:00 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT