विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि ये अभी भी एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन के इस्तेमाल की सिफारिश करता है क्योंकि इसके जोखिमों पर इसका लाभ भारी पड़ता है.
संगठन ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा-
सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की डोज लेने के बाद लोगों के खून में थक्का जमने की सुर्खियों के बाद यूरोपीय संघ के देशों में वैक्सीन के इस्तेमाल पर लगाई जा रही रोक के मद्देनजर ये बयान सामने आया है.
इस बयान में कहा गया, "इम्यूनाइजेशन के दौरान संभावित प्रतिकूल घटनाओं के प्रति कार्रवाई करना देशों के लिए जरूरी है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि इन्हें वैक्सीनेशन से जोड़ा जाए. बहरहाल कारणों की जांच करना एक बेहतर अभ्यास है. ये इस बात को भी दर्शाता है कि निगरानी प्रणाली अच्छे से काम कर रही है या नहीं और प्रभावी नियंत्रण सही से लागू है या नहीं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined