विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एक वरिष्ठ विशेषज्ञ ने कहा है कि संगठन फिलहाल रूस के साथ कोविड-19 वैक्सीन को लेकर अतिरिक्त जानकारी के लिए बातचीत कर रहा है, जिससे कि रूस जल्द ही प्रोडक्शन शुरू कर पाए.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, WHO के महानिदेशक के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. ब्रूस एल्वार्ड ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस वक्त WHO के पास वैक्सीन को लेकर पर्याप्त जानकारी नहीं है, जिससे कि रूसी वैक्सीन पर फैसला लिया जाए.

उन्होंने मीडिया से कहा कि WHO के कॉर्डिनेशन में वैक्सीन के कुल 9 कैंडिडेट हैं, जो ट्रायल के दूसरे और तीसरे फेज में हैं, लेकिन रूसी वैक्सीन उनमें से एक नहीं है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 12 अगस्त को घोषणा की थी कि देश ने नोवल कोरोनावायरस के खिलाफ दुनिया के पहले वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन करा लिया है.

वहीं बुधवार को रूस के स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराशको ने कहा था कि देश में दो सप्ताह के अंदर वैक्सीन का प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा. मुराशको ने ये भी कहा था कि वैक्सीन के असर को लेकर संदेह निराधार है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT