मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इलाज से ठीक हुआ HIV पेशेंट, क्या ये AIDS के अंत की शुरुआत है?

इलाज से ठीक हुआ HIV पेशेंट, क्या ये AIDS के अंत की शुरुआत है?

HIV से ठीक होने वाले पहले मरीज के बारे में लगभग 12 साल पहले पता चला था.

फिट
फिट
Updated:
इस वायरस से ठीक होने वाले पहले मरीज के बारे में लगभग 12 साल पहले पता चला था.
i
इस वायरस से ठीक होने वाले पहले मरीज के बारे में लगभग 12 साल पहले पता चला था.
(फोटो:कामरान अख्तर/FIT)

advertisement

ये शायद दूसरी बार है, जब ह्यूमन इम्यूनोडिफिसियंसी वायरस यानी HIV से पीड़ित किसी मरीज को ठीक किया गया है. न्यूयॉर्क टाइम्स की ये रिपोर्ट यही कहती है. HIV से एड्स होता है. HIV-AIDS ने 80 के दशक की शुरुआत में  इंसानों को प्रभावित किया और इससे अब तक लाखों लोगों की जान जा चुकी है.

इस वायरस से ठीक होने वाले पहले मरीज के बारे में लगभग 12 साल पहले पता चला था.

रिसर्चर्स कई साल से उसी तरह इलाज की कोशिश करते रहे, पर उन्हें कामयाबी नहीं मिली. लेकिन अब एक उम्मीद की जा सकती है. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस रिसर्च को Nature जर्नल में पब्लिश किया जाएगा.

ये महत्वपूर्ण खोज बोन-मैरो (अस्थि मज्जा) के ट्रांसप्लांट से सामने आई है, जिसे अब तक मरीज में कैंसर के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है, न कि एचआईवी के लिए. भले ही ट्रांसप्लांट HIV मरीज के लिए आदर्श विकल्प नहीं है, लेकिन इस पर उम्मीद इस बात पर निर्भर करेगी कि रिसर्चस इसका क्या नतीजा निकालते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी की दवाइयों के जरिए HIV पेशेंट का लंबे समय तक जीना संभव हो सका है, लेकिन इसे अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सकता है.

कैंसर और HIV से ठीक होने वाले पहले पेशेंट टिमोथी रे ब्राउन ने CCR5 प्रोटीन में म्यूटेशन के साथ बोन-मैरो ट्रांसप्लांट कराया था.

अब ब्राउन के बाद 'लंदन पेशेंट' के नाम से जाने जा रहे इस दूसरे मरीज को हॉजकिन्स लिंफोमा (hodgkin’s lymphoma) था, ये लसीका तंत्र (Lymphatic System) का कैंसर होता है, जो प्रतिरक्षा प्रणाली का ही एक हिस्सा होती है. मई 2016 में उसने वही CCR5 म्यूटेशन रिसीव किया. उसने 2017 से एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी ड्रग्स लेना बंद कर दिया और वो HIV से मुक्त है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 05 Mar 2019,03:00 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT