मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लिवर से जुड़ी बीमारियों को कैसे पहचानें? जानिए इसके कारण

लिवर से जुड़ी बीमारियों को कैसे पहचानें? जानिए इसके कारण

खराब लाइफस्टाइल और जंक फूड खाने से लीवर पर बुरा असर पड़ता है

स्मृति चंदेल
फिट
Updated:
क्या आप लिवर से जुड़ी समस्याओं के बारे में जानते हैं?
i
क्या आप लिवर से जुड़ी समस्याओं के बारे में जानते हैं?
(फोटो:iStock)

advertisement

अक्सर हम लिवर से जुड़ी परेशानियों को पहचान नहीं पाते और छोटी-छोटी बीमारियों को नजरअंदाज कर देते हैं, जो बड़ा रूप ले लेती हैं. हमें ये गलतफहमी रहती है कि लिवर की बीमारी सिर्फ एल्कोहल से होती है. लेकिन ये गलत है, हमारे खराब लाइफस्टाइल और जंक फूड भी लिवर से जुड़ी बीमारी का कारण हो सकते हैं.

लिवर शरीर का वर्कहाउस होता है, जो खून को साफ करने से लेकर शरीर के दूसरे अंगों तक पोषण पहुंचाने का काम करते हैं. ये खाने में मौजूद फैट और कार्बोहाइड्रेट को डाइजेस्ट करने में मदद करता है. ये एक नेचुरल फिल्टर है, जो हमारे शरीर के वेस्ट प्रोडक्ट्स को शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है. 

लिवर की बीमारियों के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए हर साल 19 अप्रैल को वर्ल्ड लिवर डे मनाया जाता है. आइए जानते हैं, क्या हैं लिवर से जुड़ी बीमारियां, लक्षण और इनसे निपटने के उपाय.

लिवर से जुड़ी समस्याएं

लिवर से जुड़ी समस्याएं 5 तरह की होती हैं, जिन्हें ए, बी, सी, डी, ई कहते हैं. ए और ई को आम भाषा में जॉन्डिस या पीलिया के नाम से जाना जाता है. अधिकतर पीलिया खराब पानी पीने की वजह से होता है. बी, सी और डी इंफेक्शन से होने वाली बीमारी है, जिसका लिवर पर गहरा असर पड़ता है. इसे क्रॉनिक हेपेटाइटिस कहते हैं. इसके अलावा ऑटोइम्यून डिसॉर्डर है, जो आमतौर पर महिलाओं को होता है. इसमें शरीर का नर्वस सिस्टम ही शरीर की सेल्स को नुकसान पहुंचाने लगता है.

आंतों की सूजन या पेट में दर्द होना आपके लिवर के लिए भी खतरे का संकेत हो सकते हैं(फोटो:iStock)
आंतों की सूजन या पेट में दर्द होना आपके लिवर के लिए भी खतरे का संकेत हो सकते हैं. अगर लिवर का साइज बढ़ने लगे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. लिवर का साइज बढ़ने पर अपकी आंतों और पेट दर्द या चुभन जैसी शिकायतें हो सकती हैं.

लिवर से जुड़ी बीमारियां

जॉन्डिस, जिसे पीलिया भी कहा जाता है, इस बीमारी के होने की सबसे बड़ी वजह गंदगी होती है. हेपेटाइटिस ए और ई खराब खाने और खराब पानी की वजह से होती है. हेपेटाइटिस बी, सी और डी अनसेफ सेक्स और ब्लड में इंफेक्शन की वजह से हो सकती है. ज्यादा शराब पीने से लिवर और पेन्क्रियाज पर बुरा असर पड़ता है. लिवर के रोगों से जुड़ी समस्याओं में लिवर सिरोसिस अहम है. बीमारी ज्यादा बढ़ने पर लिवर ट्रांसप्लांट की नौबत तक आ सकती है.

क्या है लिवर सिरोसिस?

लिवर सिरोसिस, कैंसर के बाद सबसे गंभीर बीमारी होती है. लिवर सिरोसिस होने पर बड़े पैमाने पर लिवर के सेल्स खत्म होने लगते हैं और उनकी जगह एक जाल बनने लगता है. इस बीमारी से लिवर की बनावट भी चेंज होने लगती है और इसका आखरी इलाज लिवर ट्रांसप्लांट होता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
लिवर से जुड़ी बीमारियों आप खुद पहचान सकते हैं और तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं  (फोटो:iStock)

लिवर से जुड़ी बीमारियों को कैसे पहचानें?

स्किन, नाखून,आंखों और यूरिन का पीला पड़ना

मुंह का बार-बार कड़वा होना

हर वक्त घबराहट और उल्टी की शिकायत रहना

पेट में सूजन और भारीपन का एहसास होना.

आलस, चिड़चिड़ापन और हर वक्त नींद आना

याददाश्त कमजोर होना या भूलने की बीमारी होना

क्या न करें?

यह जरूरी है कि किस समय क्या खाना है, जिससे लिवर की बीमारी ठीक हो सकती है.

खाना आप तभी खाएं, जब आपको भूख लगती हो और खाना भूख से ज्यादा न खाएं.

रात के खाने में सब्जियां, प्रोटीन और स्टार्च वाली चीजों को शामिल करें.

शहद और गुड़ डाइट में शामिल करें.

खराब लाइफस्टाइल और जंक फूड खाने से लिवर पर बुरा असर पड़ता है(फोटो:iStock)

लिवर की नॉर्मल बीमारी से निपटने के घरेलु नुस्खे

  1. हल्दी एंटीआक्सीडेंट के रूप में काम करती है. सुबह या रात को सोने से पहले एक चम्मच हल्दी को एक गिलास दूध में घोलकर पीने से लिवर की समस्या में राहत मिलती है.
  2. सुबह उठें तो 3 से 4 गिलास पानी जरूर पीएं.
  3. लिवर के पेशेंट्स नारियल पानी, शुद्ध गन्ने का रस या फिर मूली का जूस अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.
  4. सब्जियों का सूप पीएं, अमरूद, तरबूज, नाशपाती, मौसमी, अनार, सेब, पपीता, आलूबुखारा जैसे फलों का उपयोग फयदेमंद होता है.
  5. सलाद, अंकुरित दाल और स्टीम फूड ज्यादा मात्रा में खाएं .

(FIT अब टेलीग्राम और वाट्सएप पर भी उपलब्ध है. जिन विषयों की आप परवाह करते हैं, उन पर चुनिंदा स्टोरीपानेकेलिए, हमारे Telegram और WhatsApp को सब्सक्राइब करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 17 Apr 2018,04:59 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT