मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019खाना पकाने के लिए कैसे करें सबसे बेहतर तेल का चुनाव?

खाना पकाने के लिए कैसे करें सबसे बेहतर तेल का चुनाव?

कुकिंग ऑयल खरीदते वक्त इन 5 चीजों पर जरूर ध्यान दें.

डॉ प्रियंका रोहतगी
फिट
Updated:
खाना पकाते समय तेल की क्वालिटी और मात्रा पर ध्यान देना बेहद जरूरी है.
i
खाना पकाते समय तेल की क्वालिटी और मात्रा पर ध्यान देना बेहद जरूरी है.
(फोटो: iStockphoto)

advertisement

जब आप अपने लिए सबसे हेल्दी तेल का चुनाव करते हैं तो आप यह भी सुनिश्चित करते हैं कि आपका खाना दिल के लिए अच्छा, पौष्टिक और स्वादिष्ट होगा. इसका मतलब है, कुकिंग ऑयल के मामले में आपका चुनाव सचेत और शोध आधारित होना चाहिए. इसका एक प्रमुख निर्धारक फैट की किस्म है, जो आपके खाने में हर हालत में होनी ही चाहिए. ऊंचे तापमान पर भी स्थिर रहने वाले तेल खाना पकाने के लिए सबसे अच्छे माने जाते हैं.

एक हेल्दी कुकिंग ऑयल का चुनाव

लेकिन हमारे पास यह जांचने के लिए कोई उपकरण नहीं है. इसलिए हम नीचे उन 5 प्रमुख कारकों की लिस्ट दे रहे हैं, जिन्हें आपको अपने परिवार के लिए हेल्दी कुकिंग ऑयल का चुनाव करते समय ध्यान देना चाहिए:

1. लो सैचुरेटेड फैटी एसिड (SAFA)

सैचुरेटेड फैट ज्यादातर एनिमल सोर्स से आते हैं. आम धारणा के उलट सभी सैचुरेटेड फैट खराब नहीं होते. इन फैट्स में बहुत अच्छी स्थिर संरचना होती है, जो ऑक्सिडेशन को रोकती है और पाचन में मदद करती है. हालांकि, यह भी याद रखें कि खाने में सैचुरेटेड फैट सीमित होना चाहिए.

2. हाई मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड (MUFA)

मोनोअनसैचुरेटेड फैट के कई स्वास्थ्य लाभ हैं. ये वजन घटाने, हृदय रोग के जोखिम को कम करने और जलन को कम करने में मददगार हो सकते हैं. ऑलिव ऑयल, एवोकैडो ऑयल और नट ऑयल में भरपूर MUFA होता है. पाल्मिटोलियकएसिड और ओलिक एसिड भी MUFA के अच्छे सोर्स हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3. संतुलित पॉली-अनसैचुरेटेड फैट (PUFA)

किराने की दुकानों पर हाई PUFA का दावा करने वाले फूड आइटम को पहचानना आसान नहीं है. ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड सबसे जाने-माने PUFA हैं. फिश और दूसरे सी-फूड, नट्स और सीड्स, वेजिटेबल ऑयल में भरपूर ओमेगा -3 होता है. वेजिटेबल और सीड्स ऑयल, अंडे और नट्स में भारी मात्रा में ओमेगा कॉन्टेंट होता है.

4. ओमेगा-6: ओमेगा-3 का आदर्श अनुपात

ओमेगा-3 शरीर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है(फोटो: iStock)

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च एंड नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन के अनुसार, अच्छे स्वास्थ्य के लिए आदर्श फैट वह है, जो ओमेगा 6: ओमेगा 3 का कुल डाइट में 5-10 के अनुपात का संतुलन बनाए रखता है.

अनाज वाली डाइट्स में फैटी एसिड के इस आदर्श संतुलन को सुनिश्चित करने के लिए, कुकिंग ऑयल में ओमेगा 3 का सेवन बढ़ाना जरूरी है, खासकर उन शाकाहारियों के लिए जो ओमेगा 3 के सेवन के लिए फिश और दूसरे सी फूड नहीं ले सकते हैं.

एसेंशियल फैटी एसिड में ओमेगा-3 शरीर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन शरीर खुद इसका उत्पादन नहीं कर सकता है.

5. विटामिन A, D और E की मौजूदगी

विटामिन A लाइफस्टाइल और तनाव के कारण होने वाले नुकसान को रिपेयर करता है, विटामिन D इम्यूनिटी के लिए और दिल की बीमारियों को कम करने के लिए जरूरी है और विटामिन E शरीर के नुकसान को कम करता है और हमें लाइफस्टाइल की बीमारियों से बचाता है. ये सभी हमारे रोज के खाने में जरूरी हैं.

ऊपर बताए गए सभी बिंदु न केवल आपको अपने रोज के खाने में कुकिंग ऑयल के महत्व को समझने में मदद करेंगे, बल्कि आपको एक समझदारी भरा चुनाव करने में भी मदद करेंगे.

कोई भी तेल चुनने से पहले आपको अपने दिल की सेहत पर ध्यान देना होगा. हम जानते हैं कि कुछ फूड्स को खाने से दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है, फिर भी ज्यादातर मामलों में अपनी लाइफस्टाइल की आदतों को बदलना मुश्किल होता है. 

हम सभी सेहत के लिए फायदेमंद आदतें डालने की कोशिश करते हैं, जो हमें एक लंबा और स्वस्थ जीवन देती हैं. एक सक्रिय और स्वस्थ दिल आपको रोजमर्रा की गतिविधियों में शामिल होने का मौका देता है. आपको अपने खाने और सक्रिय जीवन के बीच संतुलन बनाने की आजादी होगी. आप पाएंगे कि दिल के लिए हेल्दी फूड मजेदार और फायदेमंद दोनों है. सही तेल का चुनाव, प्लानिंग और कुछ आसान बदलाव करके आप अपने दिल को सेहतमंद रखने के साथ ही अपनी पसंद का खाना भी खा सकते हैं.

(डॉ प्रियंका रोहतगी अपोलो हॉस्पिटल्स की हेड न्यूट्रिशनिस्ट हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 24 May 2019,03:22 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT