मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बोर्ड एग्जाम की टेंशन से इस तरह निपट सकते हैं बच्चे और पैरेंट्स

बोर्ड एग्जाम की टेंशन से इस तरह निपट सकते हैं बच्चे और पैरेंट्स

एग्जाम स्ट्रेस को मात देने में पैरेंट्स कैसे कर सकते हैं बच्चे की मदद?

लेजली डी बिसवास
फिट
Updated:
यह जरूरी है कि पैरेंट्स शांत रहें, मददगार बनें और बच्चों को घर में पढ़ाई के अनुकूल माहौल दें.
i
यह जरूरी है कि पैरेंट्स शांत रहें, मददगार बनें और बच्चों को घर में पढ़ाई के अनुकूल माहौल दें.
(फोटो: iStockphoto)

advertisement

बोर्ड एग्जाम की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए ये समय आसान नहीं होता और वो अपनी इस मुश्किल में पैरेंट्स को कतई शामिल करना नहीं चाहते. जबकि पैरेंट्स के लिए स्वभाविक है कि वो अपने बच्चे के लिए अच्छी से अच्छी कोशिश करेंगे. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि कुछ पैरेंट्स इस अहम वक्त के दौरान अपने बच्चों की मदद करने के लिए किसी भी हद तक जाते हैं और नुकसान कर बैठते हैं.

हाल ही में हुए एक सर्वे के मुताबिक भारत में अभिभावकों के दबाव के चलते बच्चों पर तनाव का स्तर पहले से कहीं ज्यादा है. ‘दो-तिहाई (66%) स्टूडेंट ने बताया कि उनके पैरेंट्स बेहतर शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए उन पर दबाव डालते हैं.’

मुंबई की एक आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन समारिटंस हेल्पलाइन की पूर्व सहायक निदेशक फारोख जिजिना, जिन्होंने वहां 12 साल से अधिक समय तक तनाव और चिंताग्रस्त छात्रों को हालात का बेहतर तरीके से सामना करने में मदद की, का कहना है, “पैरेंट्स वह प्रमुख कारण हैं, जिनसे परेशान बच्चे हेल्पलाइन पर कॉल करते हैं. अगर पैरेंट्स अपने बच्चों को धमकाना, धकियाना, दबाव डालना, दूसरों से तुलना करना और उनके माध्यम से अपना जीवन जीना छोड़ दें, तो बच्चे कम तनाव में रहेंगे.”

इसलिए जरूरी है कि पैरेंट्स शांत रहें, मददगार बनें और बच्चों को घर में पढ़ाई के अनुकूल माहौल सुनिश्चित करें. जानिए बच्चों को ऐसी सुविधा देने के लिए काउंसलर क्या सलाह देते हैं.

बोर्ड परीक्षा की चिंता से निजात पाएं

(फोटो: iStockphoto)

जब आपके बच्चे के बोर्ड एग्जाम शुरू होने में कुछ ही हफ्ते बचे हों, तो आपका चिंतित होना स्वभाविक है, लेकिन सैंगक्टम काउंसलिंग सर्विसेज, चेन्नई की काउंसलरऔर मनोचिकित्सक स्वप्ना नायर खबरदार करते हुए कहती हैं, “पैरेंट्स की चिंता उनके बच्चे में संचारित हो सकती है.” वो परीक्षा की चिंता को मात देने के लिए इन छह उपायों को अपनाने का सुझाव देती हैं.

  • बच्चों की परीक्षा के बारे में पैरेंट्स की आपसी बातचीत अकेले में होनी चाहिए.
  • यह कमजोर कड़ियों पर काम करने का समय नहीं है. इसके बजाए, मजबूत कड़ियों को मजबूत करें ताकि बच्चे उस विषय में सर्वश्रेष्ठ अंक हासिल करें.
  • बच्चों को झिड़कने और नाम देने से बचें. बच्चे पर स्कूल और साथियों से ही काफी तनाव है. अपने सपनों और ख्वाहिशों का बोझ उन पर न डालें.
  • शांत रहने के लिए माताओं को न्यूट्रिशन पर ध्यान देना चाहिए और बच्चे को हाइड्रेटेड, भरपूर भोजन सुनिश्चित करने के लिए हेल्दी डाइट देनी चाहिए.
  • परीक्षा से दो हफ्ते पहले बच्चे को हल्का, घर का बना खाना खिलाएं.
  • आठ घंटे की नींद चिंता को कम करेगी.

सपोर्ट करें, अड़ंगा न डालें

(फोटो: iStockphoto)

याद रखें कि बोर्ड परीक्षा की दहलीज पर खड़ा बच्चा जिम्मेदारी से पढ़ाई करने में सक्षम है. लोग सोचते हैं कि ‘आपको बच्चे के साथ होना चाहिए,’ और ‘उसके रास्ते में रुकावट नहीं बनना चाहिए.’ जिजिना कहती हैं कि सपोर्ट देने का मतलब, “बच्चे के बारे में कोई राय कायम किए बिना, बस उनको सुनना हो सकता है.”

या, इस बारे में अक्सर लिखते रहने वाली सर्टिफाइड काउंसलर और एजुकेटर चंद्रिका आर कृष्णन का मानना है कि- बच्चे को उनकी जरूरत बताने दें.

मेरी बेटी जब बोर्ड परीक्षा के लिए मुश्किल विषयों की तैयारी कर रही होती थी तो वह चाहती थी मैं उसके आसपास रहूं, लेकिन मेरे बेटे का कहना था कि अगर मैं उसके आसपास नहीं रहूंगी तो वह बेहतर करेगा. दोनों ने समान रूप से अच्छा किया.

परफॉर्मेंस के दबाव को खत्म करें

(फोटो: iStockphoto)

एक पैरेंट के रूप में जिसने इसका अनुभव किया है, आपके पास ऐसी सलाहों की भरमार होती है जिनसे आपके बच्चे को फायदा होगा. कृष्णन कहती हैं, इन सबको बच्चे पर लागू करने की बजाए अपनी आशंकाओं को उस पर थोपने से बचें.

कृष्णन कहती हैं:

पैरेंट्स खुद के डर का प्रदर्शन कर रहे हैं और परीक्षाओं को, खासतौर से बोर्ड परीक्षा को राक्षस बना रहे हैं. इसके बजाए पैरेंट्स कह सकते हैं, ‘अरे भई, मैं भी इन सब से गुजर चुका हूं और हालांकि ये पीढ़ी का अंतर है, लेकिन कुछ खास नहीं बदला है. तब अगर प्रतिस्पर्धा इतनी कड़ी नहीं थी, तो अवसर भी नहीं थे.’ 

शिक्षिका और पैरेंट अंजना मल्लिक गुप्ता का मानना है कि समाज पैरेंट्स और बच्चों पर दबाव बढ़ाता है. वह कहती हैं,

यथार्थवादी अपेक्षाएं जिन्हें समाज की आलोचना का डर नहीं होता, इससे प्रदर्शन के दबाव को कम करने में मदद मिलेगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नाकामी के डर से मुकाबला

(फोटो: iStockphoto)

बच्चों को बोर्ड परीक्षा के नतीजे ठीक नहीं होने पर उनके भविष्य पर पड़ने वाले बुरे नतीजों की याद दिलाने की जरूरत नहीं है, बल्कि उन्हें आश्वस्त करने की जरूरत है कि परीक्षा सिर्फ अंकों के लिए नहीं होती है. यह सीखने और परिपक्व होने के लिए भी है. ऐसा करके आप इन परीक्षाओं के महत्व को कम नहीं कर रहे होंगे, या बच्चों को कम प्रतिस्पर्धी नहीं बना रहे होंगे. आप अपने बच्चे को यह महसूस करने में मदद कर रहे होंगे कि यह भी जीवन के किसी दूसरे हिस्से जैसा ही है.

जिजिना का कहना है कि बच्चे अपनी क्षमताओं, ताकत और सीमाओं के सबसे अच्छे निर्णायक हैं और पैरेंट्स के लिए उनकी सलाह इस तरह है:

  • अपने बच्चे की क्षमता को देखते हुए यथार्थवादी लक्ष्य तय करें. बच्चे अगर उन यथार्थवादी लक्ष्यों को प्राप्त करने में असमर्थ हैं, तो जांच करें कि वे कहां गलत हो रहे हैं.
  • अपने आपको या अपने बच्चे को दोष न दें.
  • बच्चों को पता होना चाहिए कि जीवन हमेशा सुगम नहीं होता और नाकामयाबी का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए.
  • जब आप बच्चों को नाकामयाबी से निपटने में साथ देते हैं, तब मददगार बने रहें, लेकिन मजबूत रहें और ढिलाई न बरतें.
  • ऐसी टिप्पणियों से बचें, जो एक बच्चे के आत्मसम्मान को कम करती है.

कितनी होनी चाहिए पढ़ाई?

(फोटो: iStockphoto)

बच्चे अपनी खास जरूरतों और सीखने की क्षमता के मुताबिक पहले से ही अच्छी तरह से स्टडी प्लान तैयार कर लेते हैं. सिर्फ इसलिए कि किसी ने आपको वाट्सएप मैसेज भेज कर बताया है कि उसका बच्चा रात-रात भर जाग कर पढ़ रहा है, या उसने एक्सट्रा क्लासेज में दाखिला ले लिया है- इसका मतलब कतई ये नहीं कि आप भी अपने बच्चे के लिए वही सब करने लगें.

कृष्णन बताती हैं कि, “मैं ऐसे पैरेंट्स को जानती हूं, जो यह सुनिश्चित करने के लिए कि उनका बच्चा समय पर पेपर पूरा कर ले, 3 घंटे का पेपर तैयार करते हैं और एक टाइमर भी रखते हैं. धीमी रफ्तार से लिखने वालों को उनके शैक्षणिक जीवन की शुरुआत में प्रोत्साहित करने की जरूरत होती है, न कि तब जब वे परीक्षा देने जाने वाले हैं.”

कृष्णन पैरेंट्स से अनुरोध करती हैं कि सोशल मीडिया के माध्यम से दूसरों से तुलना किए बिना अपने बच्चे की जरूरत के मुताबिक उसके साथ एक स्टडी शेड्यूल बनाएं.

मनोरंजन का समय

(फोटो: iStockphoto)

स्वप्ना नायर टोटल कर्फ्यू के खिलाफ हैं, जिसमें टीवी, इंटरनेट या दोस्तों के साथ चैट करने पर एकदम पाबंदी होती है और जो बच्चों पर नकारात्मक असर डाल सकता है या जानबूझकर विद्रोही बना सकता है. वह बच्चों पर भरोसा करने और उन्हें करीबी दोस्तों के साथ जुड़ने की अनुमति देने की सलाह देती हैं, जिनके साथ वे रिवीजन पर चर्चा करते हैं और मदद मांगते हैं. वह जोर देकर कहती हैं,

कुछ बच्चे अपनी मर्जी से स्क्रीन टाइम से दूर रहते हैं. कुछ बच्चों को ब्रेक्स की जरूरत होती है. इसके टाइम लिमिट पर बात करें और अपने बच्चे के सीखने के तरीके को समझें. आधे घंटे का स्क्रीन टाइम या संगीत ठीक है. या यह एक घंटे का खेल का समय भी हो सकता है.

(लेस्ली डी बिस्वास एक स्वतंत्र लेखिका हैं, जो पैरेंटिंग, पर्यावरण, यात्रा और महिलाओं पर लेख के अलावा फिक्शन लिखती हैं.)

(FIT अब वाट्सएप पर भी है. जिन विषयों की आप परवाह करते है, उन पर चुनिंदा कहानियां पाने करने के लिए, हमारी वाट्सएप सेवाओं को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें और सेंड बटन को दबा दें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 10 Jan 2019,02:41 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT