advertisement
कैमरा: अतहर राथेर, अभय शर्मा और अभिषेक रंजन
ग्राफिक्स एंड आर्ट: इरम गौर और आर्णिका काला
वीडियो एडिटिंग: दीप्ति रामदास
मैं पापड़ि दास, मैंने वजन बढ़ाने का चैलेंज लिया है. जी हां, वजन बढ़ाने का, घटाने का नहीं.
मैं हमेशा से अंडरवेट रही हूं. मैं कुछ भी खा लूं और कितना भी खा लूं, बड़ी मुश्किल से मेरा वेट बढ़ता है.
आपको लगता होगा कि इससे अच्छी और क्या बात हो सकती है कि आप जी भरकर खाएं, फिर भी वजन न बढ़े. लेकिन मेरा यकीन करिए, ये कोई वरदान नहीं है.
उम्र 27 साल और जर्नलिस्ट होने के नाते इतना पतला होना और बच्चों जैसा चेहरा होना मेरे लिए अच्छा नहीं रहा. लोग मुझे कम ही गंभीरता से लेते, दोस्त और साथ काम करने वाले लगातार मुझे चिढ़ाते और हां, मुझसे ये भी कहा जाता कि मैं हेल्दी नहीं हूं.
आप सोच रहे होंगे कि मैं कितनी पतली हूं?
मैं सिर्फ 33 kg की हूं.
बंगाली परिवार से होने के नाते, मेरा फिजिकल फीचर कभी लोगों की उम्मीदों के मुताबिक नहीं था. मेरे पतले होने का कई तरह से मजाक उड़ाया गया है.
मुझे ये सब भले ही अच्छा नहीं लगता, लेकिन मैंने कभी भी खुद को बदलने की कोशिश नहीं की. एडल्ट होने के साथ चीजें बदलने लगीं, इससे मेरे हेल्थ पर असर पड़ने लगा. मैं बहुत जल्दी थक जाती. किसी चीज पर ध्यान नहीं दे पाती. अक्सर बीमार पड़ जाती और यहां तक कि पीरियड्स भी रेगुलर नहीं होते.
मैंने इस पर थोड़ी रिसर्च की और मुझे पतले होने की ये वजहें पता चलीं:
मैंने डॉ अश्विनी सेतिया से कंसल्ट किया. डॉ सेतिया ने मुझे कुछ ब्लड टेस्ट कराने को कहा.
शुक्र है कि मेरी सभी रिपोर्ट नॉर्मल आईं.
इसलिए मैंने वजन बढ़ाने के लिए 8 हफ्तों का चैलेंज लिया है.
वजन बढ़ाने का ये चैलेंज, मैं कैसे पूरा करूंगी, जानने के लिए देखिए Papri's Weight Gain Challenge.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 12 Mar 2019,06:16 PM IST