मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Summer Care Tips: गर्मियों में पाएं दमकती त्वचा, आजमाएं ये 5 टिप्स

Summer Care Tips: गर्मियों में पाएं दमकती त्वचा, आजमाएं ये 5 टिप्स

कुछ ऐसे नुस्खे जो आपको गर्मियों में होने वाली स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा दिला सकते हैं.

द क्विंट
फिट
Updated:
कुछ ऐसे नुस्खे जो आपको गर्मियों में होने वाली स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा दिला सकते हैं.
i
कुछ ऐसे नुस्खे जो आपको गर्मियों में होने वाली स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा दिला सकते हैं.
(फोटो: istock)

advertisement

गर्मियों में त्वचा का खास ध्यान रखना होता है क्योंकि धूप की वजह से टैनिंग, रैशिज से जुड़ी परेशानियां होने का डर रहता है. घर से बाहर निकलते ही धूप, प्रदूषण का सामना करना पड़ता है, ऐसे में त्वचा का ख्याल रखना और भी जरूरी हो जाता है.

इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे नुस्खे बता रहे हैं, जो आपको इन सभी परेशानियों से छुटकारा दिलाने में कामयाब साबित हो सकते हैं.

धूप से बचने के लिए मददगार हैं ये टिप्स

  • घर से बाहर निकलते समय चेहरे को ढकना चाहिए. इसके साथ धूप वाला चश्मा लगाकर घर से निकलें. इससे आप टैनिंग, सन बर्न जैसी समस्या से काफी हद तक बचे रहेंगे. इसके साथ ही सनस्क्रीन का प्रयोग भी जरूर करें.
  • गर्मियों में ऐसे प्रोडक्ट खरीदें जो ऑयल फ्री हो क्योंकि उमस और पसीने की वजह से चेहरे पर अपने आप ही ऑयल आ जाता है. खासकर, जिनकी त्वचा ऑयली है, वे तेल वाले प्रोडक्ट खरीदने से बचें.
  • दिन भर धूप में घूमने के बाद चेहरे पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल जरूर करें. इससे आपकी त्वचा की ठंडक बनी रहेगी.
  • गर्मियों में खूबसूरती बनाए रखने के लिए आप घर पर ही फलों के बने फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा ऐसे फलों का सेवन करें जो ठंडे हों और जिनमें पानी उचित मात्रा में पाया जाता है. जैसे तरबूज, संतरा और खीरा. खीरे का पैक बनाकर भी आप अपने चेहरे पर लगा सकते हैं.
  • गुलाब जल गर्मियों के लिए बहुत अच्छा होता है. ये आपकी स्किन को नमी देता है और साथ में ऑयली स्किन और आंखों की सूजन से भी आराम दिलाता है. एक कटोरी में गुलाब जल फ्रिज में रखकर ठंडा करने के बाद इस्तेमाल करें. सनबर्न होने पर चेहरे पर गुलाब जल में तरबूज का रस मिलाकर लगाने से राहत मिलती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 14 Jun 2019,08:08 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT