मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तनाव कर सकता है बड़ा नुकसान, किसी भी कीमत पर इसे हावी न  होने दें 

तनाव कर सकता है बड़ा नुकसान, किसी भी कीमत पर इसे हावी न  होने दें 

आधुनिक जीवनशैली का इन दिनों मतलब हो गया है सोशल मीडिया, स्मार्टफोन, ट्रांस फैट और सबसे बढ़कर थका देनेवाली नौकरी

क्विंट हिंदी
फिट
Published:
मॉर्डन लाइफ स्टाइल ने तनाव बढ़ाया है लेकिन इसे दूर करने के तरीके भी मौजूद हैं. 
i
मॉर्डन लाइफ स्टाइल ने तनाव बढ़ाया है लेकिन इसे दूर करने के तरीके भी मौजूद हैं. 
(फोटो:द क्विंट)

advertisement

तनाव से पैदा होती हैं शारीरिक और मानसिक दिक्कतें

आधुनिक जीवनशैली का इन दिनों मतलब हो गया है सोशल मीडिया, स्मार्टफोन, ट्रांस फैट और सबसे बढ़कर थका देने वाली नौकरी. जीवनशैली जैसे-जैसे तेज होती जाती है, तनाव भी उसी रफ्तार से बढ़ता जाता है और फिर कई तरह के भावनात्मक और शारीरिक समस्याएं सामने आती हैं.

परफॉर्मेंस पर असर

काम से जुड़े तनाव का सबसे पहला असर पड़ता है रोजाना के वर्क परफॉर्मेंस पर. कार्यक्षमता में कमी के साथ अक्सर काम से गायब रहने की प्रवृत्ति बढ़ने लगती है. फिर ना तो काम समय पर खत्म होता है और ना ही नए आइडिया आते हैं. काम से जुड़े तनाव के कुछ स्पष्ट भावनात्मक लक्षण होते हैं जिनकी पहचान करके उन्हें तुरंत दूर करना चाहिए.

तनाव के भावनात्मक लक्षण

तनाव के भावनात्मक लक्षणों को नजरअंदाज न करें इन्फोग्राफिक्स:स्मृति चंदेल 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तनाव से होने वाले बदलाव

अगर तनाव को दूर नहीं किया जाए तो इससे किसी शख्स के बर्ताव और शख्सियत में बड़े बदलाव आ सकते हैं. खाने की आदतों से लेकर नशीले पदार्थों के इस्तेमाल तक और नींद में अनियमितता से लेकर घबराहट तक— तनाव के असर गंभीर और दूरगामी हो सकते हैं.

व्यवहार में बदलाव

तनाव का इंसान के व्यवहार पर साफ असर दिखता हैइन्फोग्राफिक्स:स्मृति चंदेल 

तनाव कैसे दूर करें

काम से जुड़े तनाव को दूर करने के लिए जरूरी है कि अपने व्यक्तित्व और काम में भरोसा पैदा किया जाए, मिले हुए काम में मकसद ढूंढा जाए और, सबसे जरूरी बात कि भरोसेमंद सहकर्मियों के रूप में एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम बनाया जाए.

तनाव का इलाज

तनाव है तो इलाज भी मौजूद हैइन्फोग्राफिक्स:स्मृति चंदेल 

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT