advertisement
ऐसा हो सकता है कि भविष्य में कुछ ही मिलीसेकेंड में मलेरिया, टीबी, इंटेस्टाइनल पैरासाइट और गर्भाशय के कैंसर का पता लगाया जा सके. आईआईटी दिल्ली के रिसर्चर्स ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित ऐसा हार्डवेयर सिस्टम बनाया है, जो इन बीमारियों का पता लगाने में मदद कर सकता है.
आईआईटी दिल्ली के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ मनन सूरी और उनकी टीम ने इस सिस्टम को तैयार किया है.
प्रो डॉ सूरी के मुताबिक ये कोई प्रोडक्ट नहीं बल्कि कई बीमारियों का पता लगाने वाला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित कम ऊर्जा पर चलने वाला एक हार्डवेयर सिस्टम है. ये सिर्फ एक सेकेंड के हजारवें हिस्से में ही मलेरिया, तपेदिक, सर्वाइकल कैंसर जैसी बीमारियों का कोशिकाओं के संकेत से पता लगाएगा. अभी ये प्रोजेक्ट चल रहा है, जिसमें और भी काम करने की जरूरत है.
(इनपुट: भाषा)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 27 Mar 2019,01:33 PM IST