advertisement
वीडियो एडिटिंग- प्रशांत चौहान
कैमरा- सुमित बडोला
IIT दिल्ली में पढ़ने वाले दो छात्र, अर्चित अग्रवाल और हैरी सेहरावत ने इस 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को पीरियड के दर्द से राहत देने वाला ‘Period Pain Relief Roll On’ लॉन्च किया.
अर्चित और हैरी बताते हैं कि उन्होंने ये प्रोडक्ट महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए बनाया है ताकि इस तरह की दिक्कतें लड़कियों की तरक्की के रास्ते की बाधा न बन सकें.
एक स्टडी के मुताबिक 84.1 प्रतिशत महिलाएं माहवारी के दौरान दर्द का अनुभव करती हैं, लगभग 32 से 40 प्रतिशत महिलाओं का स्कूल-कॉलेज जाना और कामकाज दर्द की वजह से प्रभावित होता है.
अर्चित और हैरी बताते हैं:
अर्चित और हैरी बताते हैं कि वो कुछ ऐसा तैयार करना चाह रहे थें, जो पोर्टेबल हो, नैचुरल हो और इस्तेमाल करने में आसान हो.
अर्चित बताते हैं, ‘जो क्रीम आती है, जो भी स्प्रे आते हैं, ये दर्द में इतने असरदार नहीं होते हैं क्योंकि इनका काम करने का तरीक कुछ और होता है. पीरियड का जो दर्द होता है, ये उस पर काम नहीं करते.’
शुरुआत में 300 महिलाओं का सर्वे किया गया. स्कूल की लड़कियों का सर्वे लेना जरूरी था, कॉलेज की लड़कियों से अलग सर्वे लेना जरूरी था.
लगभग 150 महिलाओं के साथ लैब टेस्टिंग की गई. उनको प्रोडक्ट्स फ्री में दिए गए और उनसे रिजल्ट्स बताने को कहा गया.
इस टीम के साथ काम करने वाली दीया बताती हैं, ‘जब हम टेस्ट कर रहे थे, तब इसकी महक तेज थी, लेकिन जब प्रोडक्ट पूरी तरह बन गया तो सब ठीक था.’
इसकी विशेषता इसका काम करने का तरीका है. पीरियड का दर्द मांसपेशियों के सिकुड़ने की वजह से होता है.
हमारा प्रोडक्ट पहले उस हिस्से को कूल करता है, फिर गर्म करता है. ये खास इसलिए है क्योंकि ये खास तौर पर पीरियड के लिए ही बनाया गया है, ऐसा मार्केट में अभी कुछ नहीं है.
महिलाओं में पीरियड के दौरान दर्द बहुत आम समस्या है, उम्मीद की जा सकती है कि इस प्रोडक्ट के इस्तेमाल से ऐसी महिलाओं को फायदा हो.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 15 Mar 2019,04:40 PM IST