advertisement
रोगाणुओं से बचने के लिए हाथ को हमेशा साफ रखने की जरूरत होती है. साबुन से हाथ धोने की आदत डायरिया के हर 10 में से 1 मामले में बचाव कर सकती है. हाथ धोकर श्वसन संबंधी संक्रमण जैसे न्यूमोनिया के हर 6 में से करीब 1 मामले से बचा सकता है.
यूनिसेफ की 2016 की रिपोर्ट के मुताबिक डायरिया, न्यूमोनिया जैसी बीमारियों से दुनिया भर में पांच से कम उम्र के करीब 14 लाख बच्चों की मौत होती है.
15 अक्टूबर को दुनिया भर में हाथ धोने का दिन (ग्लोबल हैंड वाशिंग डे) मनाया जाता है. ये बताने के लिए कि सिर्फ हाथ साफ रखने और धोने से कितने लोगों की जान बचाई जा सकती है.
हाथ धोते समय इन बातों का ध्यान रखें:
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 15 Oct 2018,04:49 PM IST