advertisement
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 3,82,315 नए केस सामने आए हैं और 3,780 कोविड मरीजों की मौत हुई है, जो अब तक का सबसे ज्यादा मौतों का आंकड़ा है.
नए मामलों के साथ ही देश में कुल केस 2,06,65,148 हो गए हैं और कुल 1,69,51,731 लोग रिकवर हुए हैं. वहीं अब तक 2,26,188 कोरोना रोगियों की जान जा चुकी है.
देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 34,87,229 है और इससे अब तक कुल 1,69,51,731 रिकवरी दर्ज की गई है.
देश में बीते 1 मई को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए थे. पहली बार हुआ था जब 1 दिन के अंदर 4 लाख से अधिक व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई हो. 1 मई को कोरोना के 4,01,993 नए मामले सामने आए थे.
इसके बाद अगले तीन दिन तक नए मामलों में गिरावट देखी गई-
हालांकि अब 5 मई को 3,82,315 नए केस सामने आए हैं.
देश में सबसे ज्यादा एक्टिव मामलों वाले राज्यों की बात करें, इनमें महाराष्ट्र के बाद कर्नाटक, केरल, यूपी और राजस्थान हैं.
आंध्र प्रदेश- 1,59,597
बिहार- 1,10,431
छत्तीसगढ़- 1,24,459
गुजरात- 1,48,297
हरियाणा- 1,08,830
कर्नाटक- 4,64,383
केरल- 3,57,215
महाराष्ट्र- 6,44,068
राजस्थान- 1,97,045
तमिलनाडु- 1,25,230
उत्तर प्रदेश- 2,72,568
पश्चिम बंगाल- 1,20,946
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined