advertisement
देश में अक्टूबर के बाद से पहली बार कोरोनावायरस(Coronavirus) के 53,476 मामले दर्ज हुए हैं. इसके बाद गुरुवार को देश में कुल मामलों की संख्या 1,17,87,534 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और पंजाब से दर्ज हो रहे हैं.
इससे पहले पिछले साल 22 अक्टूबर को देश में एक दिन में 54,366 मामले दर्ज हुए थे. कोरोना को लेकर हालात बिगड़ते देखकर केंद्र सरकार लगातार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर काम कर रही है.
पिछले 24 घंटों में करीब 54 हजार मामले दर्ज होने के अलावा 251 लोगों की मौत भी हुई हैं. इसके बाद देश में मरने वालों का आंकड़ा 1,60,692 पर पहुंच गया है. वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 3,95,192 हो गई है.
इस एक दिन में 26,490 लोग ठीक होने के बाद अब तक ठीक हुए कुल लोगों की संख्या 1,12,31,650 हो गई है. इस बीच बुधवार को 10,65,021 सैंपल टेस्ट किया गया.
बता दें कि 16 जनवरी से शुरू हुए सामूहिक टीकाकरण के तहत अब तक देश में 5.31 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं. वहीं सरकार ने 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक के सभी लोगों का टीकाकरण करने की घोषणा कर दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined