मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'भारत में तैयार वैक्सीन भी नए कोरोना वायरस स्ट्रेन के खिलाफ कारगर'

'भारत में तैयार वैक्सीन भी नए कोरोना वायरस स्ट्रेन के खिलाफ कारगर'

देश में एक्टिव मामले लगातार घट रहे: स्वास्थ्य सचिव

क्विंट हिंदी
फिट
Published:
नोवल कोरोना वायरस की वैक्सीन पर काम चल रहा है.
i
नोवल कोरोना वायरस की वैक्सीन पर काम चल रहा है.
(फोटो: iStock)

advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस के मौजूदा हालातों पर 29 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इसमें भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) के. विजय राघवन ने कहा है कि 'हमारे देश में और बाहर भी जो वैक्सीन तैयार की जा रही हैं, ये UK और दक्षिण अफ्रीका में पाए गए वेरिएंट के खिलाफ कारगर होंगी'. ये खबर राहत के तौर पर देखी जा रही है कि भारत में बनने वाली वैक्सीन भी कोरोना वायरस के नए मिल रहे स्ट्रेन के खिलाफ कारगर होंगी. स्वास्थ्य मंत्रालय की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण भी मौजूद रहे जिन्होंने कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी.

'कोविड से होने वाली मौतें घट रहीं'

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा- "भारत में प्रतिदिन नए मामले 17,000 से भी कम हो गए हैं. इस संख्या में लगातार गिरावट आ रही है. कोविड से होने वाली मृत्यु में भी लगातार गिरावट आ रही है, ये संख्या प्रतिदिन 300 तक आ गई है."

देश के सक्रिय मामलों का 60% से अधिक हिस्सा 5 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में है। लगभग 24% मामले केरल में, 21% महाराष्ट्र में, 5% से कुछ अधिक पश्चिम बंगाल में, लगभग 5% उत्तर प्रदेश में और 4.83% मामले छत्तीसगढ़ में हैं
राजेश भूषण, स्वास्थ्य सचिव
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

देश में एक्टिव मामले लगातार घट रहे: स्वास्थ्य सचिव

राहत की बात ये है कि देश में एक्टिव मामले लगातार घट रहे हैं. स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि 'एक्टिव मामलों की संख्या वर्तमान में 2,70,000 के भी कम है. हमारे देश में पॉजिटिविटी रेट 6% है. पिछले एक सप्ताह का पॉजिटिविटी रेट 2.25% है.'

भारत में UK से आए 6 लोग नए स्ट्रेन के मरीज

वैक्सीन नए स्ट्रेन पर भी कारगर होगी ये खबर इसलिए अहम है क्यों कि भारत में भी ब्रिटेन के कोविड 19 के नए स्ट्रेन वाले 6 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये लोग ब्रिटेन से लौटे थे. टेस्ट के बाद वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें नए स्ट्रेन के लक्षण पाए गए हैं.

केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि बेंगलूरु, हैदराबाद और पुणे में यूनाइटेड किंगडम (यूके) से लौटे 6 यात्रियों में कोविड-19 के नए वैरिएंट के जीनोम पाए गए हैं. सरकार ने कहा कि इन सभी यात्रियों को अलग-एलग जगह एक कमरे में आइसोलेट कर दिया गया है. ब्रिटिश सरकार ने हाल ही में घोषणा की थी कि नया वायरस स्ट्रेन 70 प्रतिशत ज्यादा तेजी से फैलता है, इसके बाद भारत ने 31 दिसंबर तक ब्रिटेन से आने-जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT