advertisement
स्वीडन की एक यूनिवर्सिटी की स्टडी में दावा किया गया है कि भारत के ग्रामीण इलाकों में रहने वाली ज्यादातर महिलाओं को स्तन कैंसर की बीमारी की जानकारी ही नहीं है. स्टडी में ये बात सामने आई है कि देश के ग्रामीण इलाकों में महिलाएं स्तन कैंसर के इलाज में काफी देर करती हैं. ज्यादातर मामलों में इसकी वजह है इलाज का महंगा होना.
यह स्टडी स्वीडन में ऊमेओ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले भारतीय छात्र नितिन गंगाने ने किया है. इस स्टडी में पाया गया कि ज्यादातर भारतीय महिलाओं को अपने स्तन में होने वाली गांठों का खुद पता लगाने का तरीका नहीं मालूम है. गंगाने ने कहा:
गंगाने ने मुख्य तौर पर महाराष्ट्र के ग्रामीण जिले वर्धा में महिलाओं पर दो स्टडी की हैं. स्टडी में शामिल महिलाओं में से बमुश्किल ही किसी को खुद परीक्षण करके अपने स्तनों में गांठों का पता लगाने का तरीका मालूम था. इसमें पाया गया कि हर तीसरी महिला ने कभी भी स्तन कैंसर के बारे में नहीं सुना था. दूसरी ओर, काफी महिलाओं ने इसके बारे में और अधिक जानने में काफी रुचि दिखाई.
आमतौर पर इस समस्या के सामने आने पर महिलाएं शुरुआत में ही इलाज नहीं करवाती हैं. स्टडी में इसकी सबसे आम वजह यह पाई गई कि उन्हें स्तन में होने वाली गांठ में कोई दर्द महसूस नहीं हुआ. साथ ही पाया गया कि इसका इलाज महंगा होने की वजह से भी महिलाएं इलाज में देरी करती हैं.
(इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें - स्तन कैंसर की पहचान के लिए साल में 2 बार करायें MRI
[क्विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्लास्टिक प्लेट और चम्मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined