advertisement
स्वस्थ बच्चों की आंतों में पाए जाने वाले जीवाणु (बैक्टीरिया) खाने की चीजों से होने वाली एलर्जी से बचा सकते हैं. ये बात एक स्टडी में सामने आई है.
समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' की रिपोर्ट के अनुसार, यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो, आरगॉन नेशनल लेबोरेटरी और इटली स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ नेपल्स फेडेरिको-2 के रिसर्चर्स ने हाल ही में की गई एक स्टडी में पाया कि आंतों में मिलने वाले बैक्टीरिया खाने-पीने से बच्चों को होने वाली एलर्जी से काफी हद तक बचाते हैं.
चूहों को पूरी तरह जीवाणु और रोगाणु रहित वातावरण रखा गया और उनको बच्चों के ही जैसा खाना दिया गया.
रोगाणु रहित वातावरण में रखे गए चूहे, जिनको कोई जीवाणु नहीं दिया गया था उनमें भी गंभीर प्रतिक्रिया पाई गई.
आरगोन के प्रोफेसर डियोनीसिओस एंटोनोपौलस ने कहा, "हम देखते हैं कि आंत में पाए जाने वाले सूक्ष्मजीवों का गहरा असर होता है, जो भोजन के घटकों से होने प्रभाव से बचाता है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined