मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बीमार कर सकता है इंजेक्टेड तरबूज! जानिए कैसे करें पहचान

बीमार कर सकता है इंजेक्टेड तरबूज! जानिए कैसे करें पहचान

जी हां, बाजार में मिल रहे इंजेक्टेड तरबूज खा लेने से आपकी तबीयत बिगड़ सकती है. 

फ़ातिमा फ़रहीन
फिट
Updated:
बाजार में मिल रहे इंजेक्टेड तरबूज खा लेने से आपकी तबीयत बिगड़ सकती है. 
i
बाजार में मिल रहे इंजेक्टेड तरबूज खा लेने से आपकी तबीयत बिगड़ सकती है. 
(फोटो: iStock\आर्णिका काला)

advertisement

इस जलती और चुभती गर्मी में ठंडा-ठंडा तरबूज खाने के अपने ही मजे हैं. कड़ी धूप, लू और पसीने से तरबतर कर देने वाले इस मौसम में डॉक्टर्स भी आपको हाइड्रेटेड रहने की सलाह देते हैं और इसके लिए तरबूज-खरबूज जैसे फल डाइट में शामिल करने को कहते हैं.

तरबूज में 92 फीसदी पानी होता है और इसीलिए खासकर गर्मी में ये काफी फायदेमंद माना जाता है. लेकिन क्या हो जब आप हेल्दी माने जाने वाले तरबूज को फायदे के लिए खाएं और वो आपके लिए खतरनाक साबित हो जाए.

कुछ दिन पहले मैंने तरबूज खरीदा. हर बार की तरह उसे फ्रिज में रखा और ठंडा करके खाया. खाने के तकरीबन 1 घंटे के बाद पेट में दर्द होने के कारण मुझे हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा. डॉक्टर ने अचानक पेट दर्द और उल्टी की वजह फूड प्वॉइजनिंग बताई, जो तरबूज से हुई थी.

तरबूज से फूड प्वॉइजनिंग!

डॉक्टर ने बताया कि तरबूज खाने के बाद मुझे पेट दर्द और उल्टी की दिक्कत इसलिए हुई क्योंकि आजकल तरबूज की लाली और मिठास बढ़ाने के लिए उसमें इंजेक्शन लगाया जा रहा है.

साल 2012 की टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट बताती है कि तरबूज की लाली और टेस्ट बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला केमिकल आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है.

मैक्स हेल्थकेयर में गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ अश्विनी सेतिया कहते हैं:

आजकल सिर्फ तरबूज में नहीं बल्कि हर तरह के फल और सब्जियों को इंजेक्शन के जरिए नकली तरीके से पकाए जाने के मामले सामने आ रहे हैं.

डॉ सेतिया बताते हैं, “तरबूज या किसी भी फल में इंजेक्शन इसलिए लगाने की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि उन्हें समय से पहले तोड़ लिया जाता है. समय से पहले मार्केट में भेजना, उनकी बिक्री बढ़ाने के लिए उनके साइज, रंग, स्वाद को अच्छा करने के लिए कुछ खतरनाक केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है.”

मेरे पास पेट में भयंकर दर्द की शिकायत लेकर मरीज आए, जिन्होंने ये बताया कि उन्होंने तरबूज खाया जिसके बाद से उन्हें पेट में दर्द शुरू हुआ.
डॉ सेतिया

इन केमिकल का होता है इस्तेमाल

तरबूज की लाली और स्वाद बढ़ाने के लिए कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है:

एरीथ्रोसिन - तरबूज को अंदर से लाल करने के लिए उसमें एरीथ्रोसिन मिलाते हैं, जो एक प्रकार का रंग होता है.

वैक्स- अक्सर तरबूज के इंजेक्शन वाले हिस्से को छिपाने और ऊपर से फ्रेश दिखाने के लिए हरे रंग का वैक्स लगाते हैं.

ऑक्सिटोसिन हार्मोन- ऑक्सिटोसिन एक तरह का हार्मोन का इंजेक्शन है, जो कि महिलाओं या पशुओं को प्रसव के दौरान लगाते हैं. इसका इस्तेमाल फलों का साइज बढ़ाने के लिए किया जाता है.

साल 2016 में टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में ये बताया गया कि फलों या सब्जियों के साइज को बढ़ाने के लिए लगाया जाने वाला ऑक्सिटोसिन हार्मोन सेहत के लिए काफी नुकसानदेह है.

ये सभी केमिकल इतने खतरनाक हैं कि जिनके शरीर में अधिक मात्रा में पहुंचने से किडनी फेल हो सकती है या जान तक जा सकती है.
डॉ सेतिया

डॉ सेतिया के मुताबिक इंजेक्टेड तरबूज खाने से बर्दाश्त से बाहर पेट दर्द, उल्टी, दस्त हो सकता है. हालत ज्यादा खराब होने पर ये ऑर्गन फेलियर की भी वजह बन सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कैसे करें इंजेक्टेड तरबूज की पहचान?

  • तरबूज का बाहरी हिस्सा

तरबूज बेल पर उगता है, अपने भार की वजह से ये जमीन पर होता है. जमीन पर होने की वजह से इसके नीचले हिस्से का रंग उड़ा होता है या फीका दिखता है. ऊपर का रंग नॉर्मल हरा होता है.

अगर तरबूज इंजेक्टेड है, तो: अगर तरबूज इंजेक्टेड है, तो तरबूज चारों तरफ से दिखने में एक जैसा होगा. इसका मतलब उसे आर्टिफिशियल तरीके से हरा किया गया है.

(फोटो: फिट)
अगर तरबूज पर ऊपर से हरे रंग का वैक्स लगाया गया है, तो आप सिरके (विनेगर) का इस्तेमाल करके देख सकते हैं. सिरके से वैक्स या रंग निकलने लगेगा.
  • तरबूज की डंडी

तरबूज जिस डंठल के जरिए बेल से जुड़ा होता है, वो तरबूज के नैचुरल तरीके से पकने के बाद तोड़े जाने पर काली या सूखी पड़ जाती है.

अगर तरबूज में इंजेक्शन लगाया गया है, तो वह डंठल हरी ही दिखेगी.
  • तरबूज का अंदरूनी हिस्सा

तरबूज का अंदरूनी हिस्सा आमतौर पर एक जैसा दिखना चाहिए.

(फोटो: फिट)

अगर तरबूज को इंजेक्शन लगा कर मीठा और लाल किया गया है, तो अंदर से तरबूज कहीं सुर्ख लाल तो कहीं फीके रंग का दिखता है. तरबूज के जिस साइड केमिकल का ज्यादा असर हुआ होगा वो हिस्सा अंदर से ज्यादा पक गया होगा या गल गया होगा.

तरबूज के अंदर के एक टुकड़े को काट कर एक पानी के बर्तन में डालिए और थोड़ी देर के लिए छोड़ दीजिए. नकली तरीके से लाल किए गए तरबूज को पानी में डालने से पानी का रंग हल्का गुलाबी या लाल हो जाएगा.
(फोटो:फिट)
  • तरबूज की मिठास

आमतौर पर पूरा तरबूज मिठास में एक जैसा ही होना चाहिए.

लेकिन अगर ऑर्टफिशियल तरीके से मीठा किया गया है, तो तरबूज का कुछ हिस्सा बहुत मीठा होगा और कुछ फीका.

हम फल और सब्जियां खाना छोड़ नहीं सकते हैं क्योंकि अच्छी सेहत के लिए मौसमी फल और सब्जियों का सेवन जरूरी है, लेकिन कुछ चीजों का ख्याल और सावधानी बरतकर बेहतर चीजों का चुनाव जरूर कर सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 15 May 2019,07:06 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT