advertisement
हिप इंप्लांट में गड़बड़ी के आरोपों के बाद अब अमेरिका की दिग्गज फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर में कैंसरकारक केमिकल एसबेस्टस होने का खुलासा हुआ है. रॉयटर्स की एक इंवेस्टिगेटिव रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी को भी इस बारे में लंबे समय से जानकारी थी.
आरोप है कि जॉनसन एंड जॉनसन के अधिकारियों, मैनेजर, वैज्ञानिकों, डॉक्टरों और वकीलों को भी ये बात पता थी कि कंपनी का बेबी पाउडर कैंसरकारक है, लेकिन उन्होंने ये बात छिपाए रखी.
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि कंपनी ने कॉस्मेटिक टैल्कम प्रोडक्ट्स में एसबेस्टस की मात्रा सीमित किए जाने के अमेरिकी रेगुलेटर्स की योजना को भी प्रभावित किया. इसके लिए कंपनी की ओर से काफी पैसे भी खर्च किए गए.
कंपनी ने आरोपों से इनकार करते हुए इसे अपनी छवि बिगाड़ने की कोशिश करार दिया है.
शिकागो ट्रिब्यून के मुताबिक कंपनी के अटॉर्नी ने रॉयटर्स से कहा है कि रिपोर्ट में जिन पाउडर में एसबेस्टस होने की बात कही गई है, वो असल में औद्योगिक इस्तेमाल के लिए थे न कि बेबी पाउडर के लिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined