advertisement
अगर आपको जंक फूड, केक और प्रोसेस्ड मीट का शौक है, तो हो सकता है कि इस वजह से आपमें डिप्रेशन का खतरा ज्यादा हो. जी हां, एक स्टडी में पाया गया है कि इन चीजों को खाने से डिप्रेशन का खतरा बढ़ जाता है.
इस रिसर्च टीम ने डिप्रेशन और जलन पैदा करने वाले फूड्स के बीच के संबंध पर आधारित 11 अध्ययनों के आंकड़ों का विश्लेषण किया.
ये अनैलिसिस अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप और मध्य पूर्व में फैले 16 से 72 की उम्र के अलग-अलग नस्ल के एक लाख लोगों पर किया गया. सभी स्टडीज के दौरान प्रतिभागियों में डिप्रेशन और इसके लक्षण पाए गए.
ये स्टडी ‘क्लीनिकल न्यूट्रीशन’ में छपी है.
स्टीव के मुताबिक डाइट में बदलाव कर डिप्रेशन और अल्जाइमर जैसी बीमारियों के खतरे से बचा जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 19 Dec 2018,03:20 PM IST