advertisement
ये डायलॉग है, 2 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म ख़ानदानी शफ़ाखाना- SEX CLINIC- का, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा बेबी बेदी का किरदार निभा रही हैं.
फिल्म में बेबी बेदी के मामा उस पर सेक्स क्लीनिक चलाने की जिम्मेदारी सौंप गए हैं. ये कहानी है, उस मिडिल क्लास लड़की की, जिसे 'लड़की होके 'वो' वाले क्लीनिक जाएगी?', 'शरीफ घर की लड़की हो, ये कैसे कामों में पड़ रही हो.' जैसी बातों का सामना करते हुए सेक्स क्लीनिक चलानी है.
यहां देखिए फिल्म का पहला ट्रेलर:
दूसरे ट्रेलर लॉन्च में सोनाक्षी ने बताया कि कोशिश है कि लोग जागरूक हों, सोचने पर मजबूर हों कि हम अपने आपको एक मॉर्डन और फॉरवर्ड थिंकिंग सोसाइटी समझते हैं, पर अभी भी सेक्स बोलने से ही झिझकते हैं.
सेक्शुअल नेचर के विषयों पर सार्वजनिक चर्चा हमारे समाज में एक तरह से वर्जित माना जाता है. यही बात भारतीय किशोर-किशोरियों को पर्याप्त और प्रभावी सेक्स एजुकेशन देने में बाधा बनती है.
इस फिल्म की डायरेक्टर शिल्पी दास गुप्ता कहती हैं कि हमारे यहां देखा जाता है कि सेक्स के बारे में बात करना किसी और की जिम्मेदारी होती है, टीचर, कोई दोस्त होगी या गूगल जो सबसे खतरनाक टीचर है. कोई भी पैरेंट ये जिम्मेदारी अपने ऊपर नहीं लेता.
ट्रेलर लॉन्च पर सोनाक्षी कहती हैं, 'ऐसी चीजें हैं, जिनके बारे में लोगों को पता होना ही चाहिए. सेक्स एजुकेशन इसलिए भी जरूरी है ताकि बच्चे गलत तरीके से इसके बारे में न सीखें, भटके नहीं, जिसके बारे में फिल्म में मजेदार तरीके से बात की गई है.'
ये समझने की जरूरत है कि शर्म या झिझक सेक्शुअल हेल्थ से जुड़ी समस्याओं और सवालों का जवाब नहीं हैं, इसलिए इस पर खुलकर बात होनी चाहिए. इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए क्विंट फिट की ओर से #LetsTalkSex कैंपेन चलाया गया है.
अगर आपके पास सेक्शुअल हेल्थ से जुड़ा कोई सवाल है, तो SexEd@thequint.com पर मेल करें और हम एक्सपर्ट से आपके सवालों का जवाब लाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 23 Jul 2019,12:58 PM IST