मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आया चुभती जलती गर्मी का मौसम... जानिए कैसे बचाएं खुद को?

आया चुभती जलती गर्मी का मौसम... जानिए कैसे बचाएं खुद को?

भयंकर गर्मी से बचना चाहते हैं, तो अपना ले ये उपाय

तरुण अग्रवाल
फिट
Updated:
गर्मी का मौसम आ चुका है,धुप से बचें.
i
गर्मी का मौसम आ चुका है,धुप से बचें.
(फोटो: iStock)

advertisement

गर्मी का मौसम शुरू हो गया है. यानी तेज धूप और लू अब अगले कुछ महीनों तक आपका पीछे नहीं छोड़ेगी. सूरज की तेज किरणों से हमारे शरीर को सबसे ज्यादा नुकसान होता है. हमें न चाहते हुए भी रोजाना किसी ना किसी काम से धूम में बाहर निकलना ही पड़ता है.

धूम में निकलते समय हमें अपने शरीर का खास तौर पर ध्यान रखना चाहिए. जरा-सी लापरवाही करने से उलटी-दस्त, घमोरिया, चक्कर आना जैसी बिमारियां हो सकती हैं. हम धूप में जाते समय या जाने से पहले कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर, इन बिमारियों से बच सकते हैं और गर्मी का खुलकर आनंद भी ले सकते हैं.

इसलिए हम कुछ ऐसे तरीकें आपको बता रहे हैं, जिनके उपयोग से खुद को धूप से बचाया जा सकता है.

जानिए, कैसे बचाए खुद को इस भयकंर गर्मी से?

धुप से बचने के लिए सर और चेहरे को पुरी तरह ढक कर ही बाहर निकलें.(फोटो कोलाज: क्विंट हिंदी)
(फोटो कोलाज: क्विंट हिंदी)खाली पेट बाहर निकलने से बचें.
एसी और पखें से सीधे बाहर ना जाएं सर्द-गर्म होने का खतरा होता है.(फोटो कोलाज: क्विंट हिंदी)
बाहर से घर आंए तो सीधे ए.सी और पखें का इस्तेमाल ना करें.(फोटो कोलाज: क्विंट हिंदी)
(फोटो कोलाज: क्विंट हिंदी)धुप से आ कर सीधे पानी ना पिंए.
मिर्च-मसाले से बचें.(फोटो कोलाज: क्विंट हिंदी)
(फोटो कोलाज: क्विंट हिंदी)बॉडी को आराम देने के लिए ढीले ढाले कपड़े पहने.
(फोटो कोलाज: क्विंट हिंदी)ठंडे पेय का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें.
तला भुना और बाजार की चीज खाने से बचें.(फोटो कोलाज: क्विंट हिंदी)
अधिक से अधिक  पानी पिएं.(फोटो कोलाज: क्विंट हिंदी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 31 Mar 2017,04:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT