advertisement
सोशल मीडिया और कई वेबसाइट पर चूने को अमृत बताते हुए ये दावा किया गया है कि चूना करीब 70 बीमारियां ठीक कर सकता है. यही नहीं इंफर्टिलिटी से लेकर पीलिया, एनीमिया जैसी तमाम बीमारियों में चूने से जुड़े नुस्खें भी बताए गए हैं.
चूने के फायदे बताने वाले तमाम पोस्ट फेसबुक, व्हाट्सएप और वेबसाइटों पर मौजूद हैं, जिनमें चूने को अनार के जूस , गन्ने के रस, दही, दाल या पानी में मिलाकर पीने के फायदे और कई बीमारियों का इलाज बताया गया है.
इस मैसेज के सिलसिले में हमने निरोग स्ट्रीट के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ अभिषेक गुप्ता, उत्तर प्रदेश के देवरिया में वैद्य, आयुर्वेद में एमडी और ईस्टर्न साइंटिस्ट जर्नल के चीफ एडिटर डॉ आर अचल और ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद में एसिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शिवानी घिलडियाल से संपर्क किया.
डॉ अभिषेक गुप्ता कहते हैं, “ कैल्शियम से जुड़ी इस तरह की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें “चूना अमृत है” या “70 से अधिक रोगों को ठीक कर देता है चूना” जैसी बातें कही गई हैं. इसी तरह की आयुर्वेद के नुस्खों वाली पोस्ट बहुत से लोग बिना जाने समझें शेयर करते रहते हैं. हालांकि इस तरह की पोस्ट में कई बार आयुर्वेद की दवाओं या जड़ीबूटियों को इस तरह से महिमामंडित किया जाता है जैसे बस उसे खाया और चमत्कार हो गया!”
डॉ शिवानी और डॉ अचल बताते हैं कि आयुर्वेद की पुस्तकों में चूने के इस तरह के इस्तेमाल का कहीं भी जिक्र नहीं है, कहीं भी चूना डाल कर खाने का वर्णन नहीं है.
डॉ शिवानी कहती हैं कि एनिमिया में यूं भी अनार का रस फायदा करता है, ऐसे में चूना मिलाने की जरूरत क्या है.
डॉ अचल बताते हैं, “ऐसा नहीं है कि प्रेग्नेंट लेडीज अनार के रस में चूना मिलाकर पीएं तो उनको डिलीवरी में कोई तकलीफ नहीं होगी. ऐसी कोई बात नहीं है.”
डॉ अभिषेक कहते हैं, “कैल्शियम कार्बोनेट को एसिडिटी की समस्या में एंटासिड के रूप में भी लिया जाता है. गुर्दे की बीमारी वाले लोगों में फॉस्फेट के स्तर को कम करने के लिए कैल्शियम कार्बोनेट और कैल्शियम एसीटेट भी लिया जाता है. लेकिन हर स्थिति में लिया जाने वाला यह कैल्शियम पूरी तरह से शुद्ध और विषाक्तता से रहित होना चाहिए और इसको नियमित रूप से ली जाने वाली मात्रा भी बेहद संतुलित होनी चाहिए,1000-1200 मि.ग्रा. से अधिक कैल्शियम की मात्रा शरीर के लिए नुकसानदेह हो सकती है.”
वो कहते हैं कि कई लोग पान के पत्ते के साथ चूने को खाते हैं, इस तरह से चूने का सेवन करने वाले अधिकांश लोगों को पेट से जुड़ी कई गंभीर परेशानियां व किडनी से जुड़ी कई शारीरिक परेशानियां पाई जाती हैं.
किसी भी सुनी-सुनाई या सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे इलाज के तरीकों को देखकर उसे फॉलो नहीं करना चाहिए.
वो सलाह देते हैं कि आपको कभी भी अगर कोई शारीरिक या स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो, चाहे वह छोटी हो या बड़ी उसके लिए अपने डॉक्टर से मिलकर ही उपचार करवाएं.
(क्या कोई ऑनलाइन पोस्ट आपको गलत लग रही है और उसकी सच्चाई जानना चाहते हैं? उसकी डिटेल 9910181818 वॉट्सएप पर भेजें या webqoof@thequint.com पर मेल करें. हम उसकी सच्चाई आप तक पहुंचाएंगे.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 21 Aug 2019,01:14 PM IST