मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्या किसी को डेंगू और मलेरिया एकसाथ हो सकता है?

क्या किसी को डेंगू और मलेरिया एकसाथ हो सकता है?

एक ही मरीज को डेंगू और मलेरिया दोनों बीमारियां एकसाथ.

सुरभि गुप्ता
फिट
Updated:
पिछले कुछ दिनों से डेंगू के साथ मलेरिया के मामले देखे जा रहे हैं
i
पिछले कुछ दिनों से डेंगू के साथ मलेरिया के मामले देखे जा रहे हैं
(फोटो: iStock)

advertisement

डेंगू और मलेरिया दोनों ही मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी है. डेंगू वायरल इंफेक्शन है, जो एडीज मच्छर के काटने से फैलता है, जबकि मलेरिया प्रोटोजोआ इंफेक्शन है, जो एनाफिलीज मच्छर के काटने से होता है.

लेकिन क्या किसी को डेंगू और मलेरिया दोनों साथ में हो सकता है?

हिंदुस्तान में छपी खबर के मुताबिक इस बार डेंगू और मलेरिया एक साथ मरीजों पर वार कर रहे हैं. ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें एक ही मरीज को डेंगू और मलेरिया दोनों बीमारियां हुई हैं. इन मरीजों की ब्लड टेस्ट रिपोर्ट में डेंगू और मलेरिया दोनों पॉजिटिव आए हैं.

डेंगू के साथ मलेरिया सामान्य नहीं है, पर हो सकता है

अपोलो हॉस्पिटल में मेडिसिन डिपार्टमेंट के सीनियर कंसल्टेंट डॉ सुरनजीत चटर्जी ने फिट से बात करते हुए कहा:

डेंगू और मलेरिया दोनों ही मच्छर के काटने से फैलता है और ऐसा हो सकता है. ये बहुत सामान्य भी नहीं है और ये भी नहीं है कि ऐसा हो नहीं सकता. डेंगू और मलेरिया दोनों एक साथ हो सकते हैं. 

नरेंद्र मोहन हॉस्पिटल, गाजियाबाद में इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ हैनी सिंह ने फिट से बातचीत में बताया कि ज्यादातर डेंगू के साथ टायफाइड के मामले देखे जाते रहे हैं, लेकिन इस साल पिछले 15-20 दिनों में डेंगू के साथ मलेरिया के मामले देखने को मिले हैं.

जरूरी है डेंगू और मलेरिया दोनों की जांच

डॉ सुरनजीत चटर्जी कहते हैं कि इस मौसम में बुखार, बदन दर्द, सिर दर्द, ठंड और कंपकंपी जैसी दिक्कतों से पीड़ित मरीजों का दोनों टेस्ट कराया जाता है.

डेंगू के साथ होने वाले मलेरिया के भी अलग टाइप होते हैं. जैसे डेंगू के साथ वाइवेक्स मलेरिया पर काबू पाना आसान होता है, उसके कॉम्प्लिकेशन कुछ कम होते हैं. लेकिन अगर फैल्सीपैरम मलेरिया हो जाए, जो कि आजकल डेंगू के साथ ज्यादा देखा जा रहा है. इसमें कॉम्प्लिकेशन अधिक हो सकते हैं.
डॉ हैनी सिंह, नरेंद्र मोहन हॉस्पिटल, गाजियाबाद

डॉ हैनी कहते हैं कि डेंगू के मामले जून-जुलाई से आने शुरू हुए, लेकिन अब डेंगू के कॉम्प्लिकेटेड मामले सामने आ रहे हैं. इसकी वजह क्या है, इस पर कहा जा सकता है कि इंसेक्ट ब्रीडिंग ज्यादा है या उस पर कंट्रोल नहीं है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

खतरनाक है डेंगू के साथ मलेरिया का हमला

इन दोनों बीमारियों का एक साथ होना जानलेवा साबित हो सकता है(फोटो: द क्विंट)

डॉ हैनी के मुताबिक अगर हम कहते हैं कि सिर्फ डेंगू के मामले में कॉम्प्लिकेशन 5% होता है, तो डेंगू के साथ मलेरिया होने पर कॉम्प्लिकेशन रेट 25% हो जाता है. इसका एक कारण ये है कि मलेरिया में हीमोग्लोबिन कम हो जाता है और डेंगू में प्लेटलेट्स लॉस हो रहे होते हैं.

डेंगू और मलेरिया दोनों ही खराब स्थिति है और साथ में हो जाए हालत और खराब हो जाती है.
डॉ सुरनजीत चटर्जी, अपोलो

हिंदुस्तान अखबार की रिपोर्ट में मेडिसिन डिपार्टमेंट के डॉ नवल विक्रम कहते हैं कि ये बीमारियां एक साथ हो जाएं तो किडनी, फेफड़ों और दिमाग को भी नुकसान होने की आशंका रहती है. इन दोनों बीमारियों का एक साथ होना जानलेवा साबित हो सकता है.

अगर कोई डेंगू और मलेरिया दोनों से पीड़ित है

अगर मरीज को डेंगू और मलेरिया दोनों हुआ हो, तो हम मलेरिया का इलाज करते हैं. सिर्फ डेंगू के मामले में पेशेंट को कोई एंटीबायोटिक नहीं दी जाती. मरीज को सिर्फ सपोर्टिव केयर की जरूरत होती है जैसे कि उसे डिहाइड्रेशन न हो.

डेंगू के साथ मलेरिया होने पर हमें मलेरिया को कंट्रोल भी करना है, ट्रीट भी करना है और साथ में कई तरह के कॉम्प्लिकेशन से भी बचाव करना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 26 Oct 2018,04:45 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT