advertisement
एक वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि केरल के स्कूलों में मुस्लिम लड़कियों को एक इंजेक्शन लगाया जा रहा है, जिसका साइड इफेक्ट ये है कि उन लड़कियों को कभी औलाद नहीं होगी.
सबसे पहले तस्वीर में दिख रही वैक्सीन की बात. इसमें जो वैक्सीन दिख रही है, वो MR वैक्सीन है, जो मीजल्स-रूबेला से बचाव के लिए लगाई जाती है.
फिट ने पाया कि शेयर की जा रही वैक्सीन की तस्वीर सीरम ग्रुप ऑफ इंडिया की साइट पर मौजूद है, जो एक बड़ी वैक्सीन प्रोडक्शन कंपनी है.
फिट ने इस सिलसिले में फोर्टिस हॉस्पिटल के पीडियाट्रिक कंसल्टेंट डॉ अंकित प्रसाद से बात की. उन्होंने कहा,
डॉ प्रसाद ने बताया कि ये वैक्सीन 15 साल तक के बच्चों को लगाई जाती है और बच्चे की उम्र के मुताबिक वैक्सीन का शेड्यूल फॉलो करना होता है.
गाइडलाइन्स के अनुसार ये वैक्सीन बच्चों को 9वें महीने, 15वें महीने और फिर चार साल पर देना चाहिए. लेकिन अगर किसी बार ये वैक्सीन नहीं लग पाए, तो बच्चे की उम्र 15 साल होने तक ये वैक्सीनेशन कराया जा सकता है.
उन्होंने बताया कि इसके साइड इफेक्ट बहुत दुर्लभ होते हैं और गंभीर नहीं होते. ये वैक्सीन सेफ और असरदार होती है और विकासपीडिया के मुताबिक जो बच्चियां 15 साल की उम्र से पहले मेंस्ट्रुएट करने लगी हों, उन्हें भी वैक्सीन लगाई जा सकती है.
भारत के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने साल 2017 में मीजल्स-रूबेला वैक्सीनेशन और इम्यूनाइजेशन के लिए नेशनल गाइडलाइन रिलीज की थी.
इसमें बताया गया कि 9 महीने से लेकर 15 साल तक के बच्चों को चरणबद्ध तरीके से टीका लगाना चाहिए ताकि वायरस के खिलाफ उनकी इम्यूनिटी बढ़े और मीजल्स-रूबेला का ट्रांसमिशन घटाया जा सके.
इस वैक्सीनेशन प्रोग्राम का मकसद 2020 तक 41 करोड़ बच्चों का टीकाकरण करना है, ताकि मीजल्स, रूबेला और कंजेनिटल रूबेला सिंड्रोम के प्रसार को कंट्रोल किया जा सके.
टीकाकरण को लेकर संदेह, दहशत, गलत जानकारी और अफवाह फैलाया जाना नया नहीं है.
The Conversation की एक रिपोर्ट के मुताबिक वैक्सीन से इंफर्टिलिटी जैसी अफवाह 2003 में नाइजीरिया में भी फैलाई गई थी. इसका नतीजा ये हुआ कि वहां करीब 15 महीनों तक देश के पोलियो वैक्सीनेशन प्रोग्राम का बहिष्कार किया गया. अब हालात ये हैं कि नाइजीरिया अभी भी पोलियो मुक्त नहीं हो सका है.
कुलमिलाकर इस मैसेज में जिस वैक्सीन की फोटो है, वो एक जरूरी वैक्सीन है, जिसका कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं होता और इंफर्टिलिटी वाली बात पूरी तरह से गलत है.
(क्या कोई ऑनलाइन पोस्ट आपको गलत लग रही है और उसकी सच्चाई जानना चाहते हैं? उसकी डिटेल 9910181818 वॉट्सएप पर भेजें या webqoof@thequint.com पर मेल करें. हम उसकी सच्चाई आप तक पहुंचाएंगे.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 24 Jul 2019,05:03 PM IST