मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मेडिकल गलतियों के कारण हर साल जाती है 26 लाख लोगों की जान: WHO

मेडिकल गलतियों के कारण हर साल जाती है 26 लाख लोगों की जान: WHO

मेडिकल गलतियों की वजह से हर साल 13.8 करोड़ से अधिक मरीजों को नुकसान पहुंचता है.

आईएएनएस
फिट
Updated:
असुरक्षित हेल्थ केयर की वजह से दुनिया भर में हर साल लाखों मरीजों को नुकसान पहुंचता है,
i
असुरक्षित हेल्थ केयर की वजह से दुनिया भर में हर साल लाखों मरीजों को नुकसान पहुंचता है,
(फोटो: iStock)

advertisement

मेडिकल गलतियों की वजह से हर साल 13.8 करोड़ से अधिक मरीजों को नुकसान पहुंचता है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने 'वर्ल्ड पेशेंट सेफ्टी डे' मनाने के महज कुछ दिन पहले ये चेतावनी दी है. इस दिवस को मनाने का मकसद इस त्रासदी के प्रति जागरुकता बढ़ाना है.

Efe की रिपोर्ट के मुताबिक पेशेंट-सेफ्टी कोऑर्डिनेटर डॉ नीलम ढिंगरा कहती हैं:

बीमारी की सही पहचान नहीं हो पाना, दवा के नुस्खे व इलाज में त्रुटियां और दवाओं का अनुचित सेवन तीन मुख्य कारण हैं कि इतने सारे रोगियों को खामियाजा भुगताना पड़ा है.

एक्सपर्ट ने कहा, "ये गलतियां इसलिए होती हैं क्योंकि स्वास्थ्य प्रणालियां इन त्रुटियों से सही तरीके से निपटने और उनसे सीखने के लिए तैयार नहीं हैं. उन्होंने स्वीकार किया कि कई अस्पताल ये छिपाते हैं कि उन्होंने क्या गलत किया है, जो अक्सर उन्हें भविष्य में फिर ऐसा न हो इसके लिए उन्हें कदम उठाने से रोकता है.

असुरक्षित हेल्थ केयर की वजह से दुनिया भर में हर साल लाखों मरीजों को नुकसान पहुंचता है, इस कारण सिर्फ लो और मिडिल इनकम देशों में ही सालाना 26 लाख लोगों की जान चली जाती है, जबकि इनमें से ज्यादातर रोगियों को जान बचाई जा सकती है.
WHO

अगर विकसित देशों को ध्यान में रखकर देखा जाए तो वास्तविक संख्या और ज्यादा हो सकती है क्योंकि विकसित देशों में भी, हर 10 में से एक मरीज चिकित्सा संबंधी गलतियों का शिकार होता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन गलतियों के उदाहरण के तौर पर, उन तरीकों से इलाज किया जाना जिनके लिए वे डिजाइन नहीं किए गए, ब्लड ट्रान्सफ्यूशन या एक्स-रे करने में गलती, गलत अंग काटकर निकाल देना या बीमारी वाले हिस्से में सर्जरी न करके मस्तिष्क के गलत हिस्से में सर्जरी कर देने जैसी बड़ी गलतियां सामने आती रहती हैं.

इस तरह की गलतियों का कारण अस्पतालों में स्पष्ट हाइरार्की की कमी या कर्मचारियों के बीच पर्याप्त कम्युनिकेशन का अभाव होता है.

दुनिया भर में केवल दवा के गलत प्रेस्क्रिप्शन के चलते ही हेल्थकेयर सिस्टम को करीब 42 अरब डॉलर (37 अरब यूरो) का नुकसान हुआ है.

इन समस्याओं के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए इस साल से डब्ल्यूएचओ हर साल 17 सितंबर को 'वर्ल्ड पेशेंट सेफ्टी डे' (विश्व रोगी सुरक्षा दिवस) मनाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 16 Sep 2019,05:57 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT