मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पुरुषों को भी हो सकता है स्तन कैंसर, बचाव के ये हैं उपाय

पुरुषों को भी हो सकता है स्तन कैंसर, बचाव के ये हैं उपाय

स्तन कैंसर के खतरे को कम करने के लिए कई ऐसे उपाय हैं, जिन्‍हें पुरुष कर सकते हैं

फिट
फिट
Updated:
पुरुषों को भी होता है स्तन कैंसर
i
पुरुषों को भी होता है स्तन कैंसर
(फोटो:Twitter)

advertisement

माना जाता है कि स्तन कैंसर सिर्फ महिलाओं को होता है क्योंकि पुरुषों के पास महिलाओं की तरह स्तन नहीं होते. लेकिन उनके पास स्तन के टिशू (ऊतक) जरूर होते हैं, इसलिए उन्हें भी स्तन कैंसर हो सकता है.

हालांकि पुरुषों में स्तन कैंसर रेयर है. साथ ही यह सभी तरह के स्तन कैंसरों का महज एक प्रतिशत है.

पुरुषों में स्तन कैंसर से जुड़े खतरे

जेनेटिक्स महिलाओं के स्तन कैंसर में बड़ी भूमिका नहीं निभाती, लेकिन मर्दो में निभाती है. दरअसल, जेनेटिक्स विचलन जैसे क्लाइनफेल्टर सिंड्रोम मर्दों में एस्ट्रोजेन के स्तर को बढ़ाता है.

* ऑर्काइटिस, अंडकोश में सूजन स्तन कैंसर के खतरे बढ़ा सकता है.

* खाने-पीने की खराब आदतों से मोटापा.

* एल्कोहल का ज्यादा सेवन करना या धूम्रपान करना.

* हार्मोनल दवाइयों या हर्बल सप्‍लीमेंट के सेवन की लत.

* छाती का पहले रेडिएशन टेस्ट या इलाज हो चुका हो.

* जो लोग (खासतौर पर नौजवान) हॉडकिंग्स रोग जैसे हालात में इलाज के लिए रेडिएशन थेरेपी से गुजरते हैं, उन्हें और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि उनमें स्तन कैंसर के होने की आशंका और भी ज्यादा होती है.

पुरुषों में स्तन कैंसर से जुड़े खतरे (फोटो: Twitter)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लक्षण :

* स्तन में गांठ सबसे महत्वपूर्ण संकेत है.

* स्तन क्षेत्र या निपल के चारों ओर की त्वचा पर गड्ढे पड़ना या उसका बदलना.

* निपल में दर्द और डिस्चार्ज होना, निपल के चारों तरफ जख्म होना, लिंफ नोड्स का अंडरआर्म और एरोला क्षेत्र तक बढ़ना.

* असामान्य परिस्थितियों में, जैसे कि मर्दो में स्तन-वृद्धि को 'गाइनेकोमास्टिया' कहते हैं, इससे स्तन कैंसर का खतरा बढ़ता है.

प्रिवेंटिव हेल्थकेयर विशेषज्ञ कंचन नायकवाड़ी का कहना है:

“ज्यादातर मामलों में, पुरुषों में स्तन कैंसर का रोग-निदान महिलाओं की तुलना में विकसित स्तर पर होता है. मोटापा और उच्च रक्तचाप स्तन कैंसर के बड़े खतरे हैं. जीवनशैली में बदलाव लाकर कोई भी इस खतरे को कम कर सकता है. शुरू में पता चल जाना और तेजी से इसका इलाज कराना ही पुरुष स्तन कैंसर के मामलों को घटाने की सबसे बढ़िया रणनीति है.”

स्तन कैंसर के खतरे को कम करने के लिए ऐसी कई चीजें हैं, जिसे पुरुष कर सकते हैं:

* अपने को जानें, घर में रोगों की हिस्‍ट्री का पता लगाएं: पता लगाएं कि आपके परिवार में कभी किसी को स्तन कैंसर हुआ है या नहीं. बीमारी के सभी मामलों में कम से कम 10 प्रतिशत योगदान जेनेटिक्स स्तन कैंसर का है.

* शरीर का एक आदर्श वजन रखें: मोटापा और ज्यादा वजन होना अपने आपमें एक रोग है. इसके अलावा, ये स्तन कैंसर, हृदय रोग और कई बीमारियों को बढ़ावा देता है. स्वस्थ रहने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि अपने बॉडी मास इंडेक्स को नियंत्रित रखें.

* नियमित कसरत: शारीरिक गतिविधियां आपको एक स्वस्थ वजन प्रदान करने में मदद करती हैं, जिससे स्तन कैंसर की रोकथाम में मदद मिलेगी.

रोकथाम के उपाय होते हैं  (फोटो:Twitter)

* स्वस्थ और संतुलित आहार

हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाला खाना, जैसे सफेद आटा, सफेद चावल, आलू, चीनी, वगैरह को कम करें, क्योंकि ये चीजें शरीर में हार्मोन संबंधी बदलाव लाती हैं, जो स्तन के टिशू में कोशिका वृद्धि का कारण बनते हैं. इसकी बजाय, मोटा अनाज, ज्यादा फाइबर और लिग्निन सामग्री वाले खाद्य लें.

* धूम्रपान और अल्कोहल के सेवन से परहेज करें

शराब का सेवन और धूम्रपान करने से स्तन कैंसर होने का जोखिम बढ़ जाता है. व्यक्ति को इनसे परहेज रखना चाहिए. कैसा भी अल्कोहल हो, अक्सर इनका सेवन ज्यादा होता है, जो मुसीबत की जड़ है.

* नियमित चेकअप और कैंसर स्क्रीनिंग टेस्ट

नियमित चेकअप की सलाह दी जाती है. यह मुनासिब होगा कि आप जानें कि आपके शरीर के साथ क्या हो रहा है और कैसे आप इसकी देखभाल कर सकते हैं. अगर स्क्रीनिंग टेस्ट में स्तन कैंसर की बात आती है, तो इसकी पुष्टि के लिए कई तरह के जांच मौजूद हैं और इलाज की व्यवस्था भी है.


(लेखिका इंडस हेल्थ प्लस की प्रिवेंटिव हेल्थकेयर विशेषज्ञ हैं)

इनपुट: IANS

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 18 Oct 2017,06:53 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT