मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अल्जाइमर से बचा सकती है ये नई दवा: स्टडी

अल्जाइमर से बचा सकती है ये नई दवा: स्टडी

रिसर्चर्स ने एक नई दवा की खोज की है, जो अल्जाइमर के लक्षणों से बचा सकती है. 

आईएएनएस
फिट
Published:
रिसर्चर्स ने एक नई दवा की खोज की है, जो अल्जाइमर के लक्षणों से बचा सकती है. 
i
रिसर्चर्स ने एक नई दवा की खोज की है, जो अल्जाइमर के लक्षणों से बचा सकती है. 
(फोटो: iStock)

advertisement

रिसर्चर्स ने एक नई दवा की खोज की है, जो याददाश्त जाने, नर्व डैमेज और अल्जाइमर रोग के दूसरे लक्षणों से बचा सकती है.

इस पर प्रीक्लीनिकल रिसर्च Journal of Pharmacology and Experimental Therapeutics में पब्लिश किया गया है. इसके मुताबिक BPN14770 दवा अमलॉइड बीटा के प्रभावों को रोकती है. अमलॉइड बीटा, अल्जाइमर का हॉलमार्क प्रोटीन है, जो तंत्रिका कोशिकाओं के लिए टॉक्सिक होता है.

BPN14770 उन प्रक्रियाओं को सक्रिय करने में मदद कर सकती है, जो तंत्रिका स्वास्थ्य में सहयोग करती हैं और डिमेंशिया को रोकती हैं.

बुफालो यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर और शोधकर्ता यिंग जू ने कहा, "इस तरह के अवलोकन का मतलब है कि अल्जाइमर पैथोलॉजी को मस्तिष्क द्वारा कुछ हद तक बर्दाश्त किया जा सकता है, ऐसा प्रतिपूरक प्रक्रिया के कोशिकीय व सिनेप्टिक स्तर पर चलने की वजह से है."

जू ने कहा, "हमारे नए शोध के अनुसार, बीपीएन14770 मल्टीपल बॉयोलॉजिकल प्रक्रियाओं को सक्रिय करने में सक्षम हो सकती है, ये प्रक्रियाएं दिमाग को याददाश्त की कमी, तंत्रिका संबंधी क्षति और बायोकेमिकल हानि से रोकती हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT