advertisement
वैज्ञानिकों ने जीका वायरस से लड़ाई के लिए एक टीका विकसित किया है. उन्होंने इसका सफल परीक्षण चूहों और बंदरों पर किया है. जीका वायरस का संक्रमण इंसानों के बच्चों में दिमागी विकार पैदा कर सकता है.
अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ हवाई के रिसर्चर्स के मुताबिक बंदरों पर इस टीके का प्रभावी साबित होना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है क्योंकि इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि यह मानव के लिए भी कारगर सिद्ध होगा और क्लिनिकल तौर पर इसके और विकास में सक्षम बनाएगा.
साल 2015-16 में ब्राजील में फैले जीका संक्रमण के कारण कुछ प्रेग्नेंट महिलाओं के पैदा हुए बच्चों में गंभीर जन्मजात खामियों के बाद इससे लड़ाई के लिए वैश्विक स्तर पर प्रयास शुरू हुए थे और 30 से अधिक टीके विकसित किए गए थे.
जीका, संक्रमित मच्छर के काटने और संक्रमित व्यक्ति के साथ यौन संबंध बनाने से फैलता है.
हवाई यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर एक्सेल लेहरर ने कहा कि ये प्रस्तावित टीका कारगर हो सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined