advertisement
प्याज, जो किसी भी पकवान का स्वाद दोगुना कर देता है, कितनी सब्जियां बिना प्याज के अच्छी ही नहीं लगतीं. न सिर्फ किसी व्यंजन में पकाकर बल्कि सलाद के तौर पर प्याज को कच्चा खाना भी काफी पसंद किया जाता है. सलाद की प्लेट प्याज के बगैर पूरी नहीं होती.
2010-11 के डाटा के मुताबिक चीन के बाद भारत प्याज उत्पादन के मामले में दूसरे नंबर पर है. भारत में न केवल प्याज का अधिक इस्तेमाल होता है बल्कि दूसरे देशों में इसका एक्सपोर्ट भी उतना ही होता है.
प्याज में कैल्शियम, आयरन, फोलिक एसिड, एंटीऑक्सीडेंट, कई तरह के विटामिन होते हैं, जिनके कारण प्याज को इनके औषधीय गुणों के कारण भी जाना जाता है.
आइये जानते हैं, प्याज के कुछ हैरान कर देने वाले फायदे:
NCBI पर पब्लिश आर्टिकल के मुताबिक प्याज जो कि एलियम श्रेणी में आता है. इसमें कैंसर के खतरे को कम करने का गुण मौजूद होता है. प्याज कई तरह के कैंसर जैसे एसोफेगल कैंसर, कोलोरेक्टल कैंसर, पेट के कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर से बचाव में मददगार हो सकता है.
बीबीसी में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार प्याज में पाया जाने वाला क्वार्सेटिन यौगिक दिल की रक्त वाहिनियों को ब्लॉक होने या उनमें खून के थक्के जमने से रोकता है. क्वार्सेटिन नामक ये यौगिक प्याज के अलावा चाय, सेब और रेड वाइन में पाया जाता है.
न्यूट्रिशनिस्ट डॉ प्रियंका रोहतगी कहती हैं:
डायबिटिक लोगों के लिए ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करना बेहद जरूरी होता है. प्याज रक्त में शर्करा की मात्रा को कंट्रोल करने में मददगार होता है. ये ब्लड में शुगर लेवल को बढ़ने से रोकता है.
प्याज हड्डियों को मजबूती देने के लिए भी जाना जाता है. ऐसा माना जाता है कि ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस को कम करने, एंटीऑक्सिडेंट लेवल को बढ़ाने और हड्डियों के नुकसान को कम करने में मददगार होता है. इससे ऑस्टियोपोरोसिस को रोका जा सकता है और हड्डियों को खोखला होने से बचाया जा सकता है.
एक स्टडी में अधिक उम्र की महिलाएं जो प्याज का सेवन करती हैं, उनमें कूल्हे के फ्रैक्चर का जोखिम 20 प्रतिशत तक कम पाया गया.
बहुत सारे मेडिकल फायदों को समेटे हुए प्याज का सेवन शरीर से बैड कोलेस्ट्रॉल को भी कम करता है.
डॉ प्रियंका रोहतागी के मुताबिक PCOS और PCOD से जूझ रही महिलाओं में प्याज LDL को कम करने में बहुत मददगार है, जिससे PCOS या PCOD के प्रभाव को कम किया जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 27 Mar 2019,06:11 PM IST