मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पतंजलि विवाद: रामदेव की Coronil में कितनी कमियां?डॉक्टरों से समझिए

पतंजलि विवाद: रामदेव की Coronil में कितनी कमियां?डॉक्टरों से समझिए

बाबा रामदेव ने किया था कोरोना की दवा बनाने का दावा

देवीना बक्शी
फिट
Published:
बाबा रामदेव ने किया था कोरोना की दवा बनाने का दावा
i
बाबा रामदेव ने किया था कोरोना की दवा बनाने का दावा
(फोटो:PTI)

advertisement

पतंजलि आयुर्वेद ने COVID-19 के लिए आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल और श्वासारि लॉन्च की. योग गुरु बाबा रामदेव ने दावा किया कि ये कोरोना की एविडेंस बेस्ड पहली आयुर्वेदिक औषधि है. लेकिन क्या इसे कोरोना की दवा कहने के लिए पर्याप्त प्रमाण हैं? मेडिकल एक्सपर्ट इसपर सवाल उठाते हैं. हमने MGIMS के डायरेक्टर प्रोफेसर-मेडिसिन डॉ. एसपी कलंत्री और मंगलुरु के येनेपोया यूनिवर्सिटी में बायोएथिक्स के एडजंक्ट प्रोफेसर और रिसर्चर अनंत भान से बात की.

डॉ. एसपी कलंत्री ट्रायल को लेकर कुछ अहम बातों पर ध्यान देने को कहते हैं.

  “दवा के बुनियादी स्टडी डिजाइन से संबंधित कई मुद्दे हैं. स्टडी में कई पूर्वाग्रह हैं. क्लिनिकल ट्रायल के लिए जो सैंपल साइज लिया गया, वो पर्याप्त नहीं है. उसके लिए कुछ नियमों का पालन करना चाहिए. क्लिनिकल ट्रायल रजिस्ट्री ऑफ इंडिया (CTRI) के पास स्टडी प्रोटोकॉल जमा करना चाहिए.”
डॉ. एसपी कलंत्री, डायरेक्टर प्रोफेसर-मेडिसिन, MGIMS, मेडिकल सुप्रिटेंडेंट, कस्तूरबा हॉस्पिटल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  “20 मई को ट्रायल के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया. 29 मई को पहला मरीज भर्ती किया गया. मरीज के 14 दिन के फॉलो-अप के साथ कुछ जानकारी देनी होती है. इन सब के बावजूद 120 मरीजों के सैंपल साइज के साथ 23 जून को असर का दावा चौंकाता है. इसका मतलब है कि एक महीने से कम समय में उन्होंने स्टडी खत्म कर, डेटा एनलाइज किया और पेश कर दिया.”
अनंत भान, बायोएथिक्स एडजंक्ट प्रोफेसर और रिसर्चर, येनेपोया यूनिवर्सिटी, मंगलुरु

बता दें, रामदेव का दावा है कि इस दवा से कोरोना का संक्रमण खत्म हो सकता है और महामारी से बचाव भी संभव है. हालांकि अब तक किसी दवा को कोरोना के इलाज या बचाव के तौर पर मंजूरी नहीं मिली है. दुनिया भर में फिलहाल ट्रायल चल रहे हैं.

आयुष मंत्रालय ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिडेट से इस दवा को लेकर की गई सारी रिसर्च और बाकी के सबूत मांगे हैं. मंत्रालय ने पतंजलि को कहा है कि जब तक इस दावे की पुष्टि नहीं हो जाती है तब तक इस दवा को लेकर हर तरह के प्रचार पर रोक लगाई जाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT