मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पटना में भारी बारिश के बाद अब जमा हुए पानी से बढ़ी बीमारी की आशंका

पटना में भारी बारिश के बाद अब जमा हुए पानी से बढ़ी बीमारी की आशंका

भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जमा पानी काला हो गया है और सड़ने लगा है.

आईएएनएस
फिट
Updated:
जल जमाव के कारण बढ़ा बीमारी का खतरा.
i
जल जमाव के कारण बढ़ा बीमारी का खतरा.
(फोटो: आईएएनएस)

advertisement

बिहार की राजधानी पटना में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जमा पानी काला हो गया है और सड़ने लगा है, जिससे बदबू भी आने लगी है.

जल-जमाव के कारण इन क्षेत्रों में बीमारी फैलने की आशंका बन गई है. एहतियात के तौर पर लोग अपने घरों की खिड़कियां बंद रख रहे हैं.

लोहानीपुर के राजेंद्र साह बताते हैं कि अब तक तो दिन काट लिया, अब बीमाारी के समय कोई देखने भी नहीं आएगा.

उन्होंने कहा,

कई घरों के बच्चे बीमार होने लगे हैं. शाम की बात कौन करे, अब कमरों में दिन में भी मच्छर घूम रहे हैं.

वहीं स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राजधानी के हर इलाके में जलजमाव से होने वाली बीमारियों के मद्देनजर पटना जिले के सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.

जिन अस्पतालों में जलजमाव के कारण मरीज नहीं पहुंच पा रहे थे, उन्हें वैकल्पिक जगहों पर शुरू किया गया है और सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पटना के सिविल सर्जन आर.के. चौधरी ने ताया कि अब जलजमाव के बाद बीमारियों का खतरा बढ़ गया है और इसके मद्देनजर अस्पताल में आवश्यक सभी दवाओं का स्टॉक रखा गया है.

बांटी जा रही राहत सामग्री में भी जरूरी दवाइयां पैरासिटामॉल, ओआरएस, ओंडेम, जिंक जैसी दवाओं को एक पैकेट में बांध कर दिया जा रहा है.
आर.के. चौधरी, सिविल सर्जन, पटना

उन्होंने बताया कि जहां भी जमीन सूख रही है, उन इलाकों में ब्लीचिंग पाउडर और चूने का छिड़काव किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 03 Oct 2019,12:01 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT