advertisement
असम में जापानी बुखार यानी जापानी इंसेफेलाइटिस (JE) से बीते तीन दिनों में नौ और मौतें हुई हैं. इसी के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 110 हो गई है.
नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) ने मंगलवार 23 जुलाई को अपने बुलेटिन में बताया कि गोवालपारा, सोनितपुर, बारपेटा, धुब्री, बोंगाइगांव और कोकराझार जिलों में जापानी बुखार से नौ और लोगों की मौत हुई है.
बुलेटिन के मुताबिक बीते तीन दिनों में जापानी बुखार से 38 और लोग पीड़ित हुए हैं. इसी के साथ इस महीने जापानी बुखार से पीड़ित लोगों की संख्या 477 हो गई है.
बुलेटिन में बताया गया है कि गोवालपारा जिले में तीन, सोनितपुर में दो, बारपेटा, धुब्री, बोंगाइगांव और कोकराझार जिलों में एक-एक शख्स की मौत हुई है. इन नौ लोगों को छह जिलों के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया था.
जापानी इंसेफेलाइटिस वायरस का संक्रमण मच्छर के काटने से होता है. इससे बचाव का टीका उपलब्ध है. इसके ज्यादातर मामले एशिया में देखे जाते हैं.
(इनुपट: PTI)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 20 Jul 2019,03:16 PM IST