मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रेग्नेंसी में लें विटामिन-डी, वरना बच्चे को सताएगा मोटापा

प्रेग्नेंसी में लें विटामिन-डी, वरना बच्चे को सताएगा मोटापा

प्रेग्नेंसी की शुरूआती दिनों में विटामिन-डी की खुराक लेते रहना आने वाली पीढ़ियों को ठीक रखने का अच्छा उपाय है.

क्विंट हिंदी
फिट
Updated:
जो महिलाएं  प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन-डी की कमी से पीड़ित होती हैं, उनके बच्चों में  मोटापा बढ़ने की संभावना ज्यादा होती है
i
जो महिलाएं प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन-डी की कमी से पीड़ित होती हैं, उनके बच्चों में मोटापा बढ़ने की संभावना ज्यादा होती है
फोटो:iStock

advertisement

ऐसी महिलाएं, जो प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन-डी की कमी से पीड़ित होती हैं, उनके बच्चों में जन्मजात और जवान होने पर मोटापा बढ़ने की ज्यादा संभावना रहती है. एक रिसर्च में यह पता चला है. प्रेग्नेंसी के दौरान जिन महिलाओं में विटामिन डी की कमी होती है, उनके बच्चों की कमर बाद में चौड़ी होने या उनके मोटे होने की संभावना ज्यादा होती है.

इन बच्चों में शुरुआती दौर में पर्याप्त विटामिन-डी लेने वाली मां के बच्चों की तुलना में दो प्रतिशत ज्यादा फैट होती है.अमेरिका में दक्षिणी कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर वइया लिदा चाटझी ने कहा, "ये बढ़ोतरी बहुत ज्यादा नहीं दिखती, लेकिन हम जवानों के बारे में बात नहीं कर रहे, जिनके शरीर में 30 प्रतिशत फैट होती है.

विटामिन-डी की कमी को ‘सनशाइन विटामिन’ के रूप में भी जाना जाता है. इसे हृदय रोग, कैंसर, और टाइप 1 डायबटीज के खतरे से जोड़ा जाता है

चाटझी ने कहा कि आपके शरीर में प्रोड्यूस होने वाले विटामिन -डी का लगभग 95 प्रतिशत धूप से आता है. और बाकी के पांच प्रतिशत अंडे, फैट वाली मछली, फिश लिवर ऑयल, दूध, पनीर, दही और अनाज जैसे खाद्य पदार्थो से मिलता है.
पत्रिका 'पेडिएट्रिक ओबेसिटी' में पब्लिश रिसर्च के मुताबिक, टीम ने 532 मां-बच्चों के जोड़े की जांच की, जिसमें बच्चे के जन्म से पहले मां में विटामिन-डी को मापा गया.

परिणाम बताते हैं कि लगभग 66 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं में पहले तीन महीने पहले विटामिन-डी की कमी थी

चाटझी ने कहा, "प्रेग्नेंसी में ओपटिमल विटामिन-डी का स्तर बचपन के मोटापे से बचा सकता है, लेकिन हमारे रिसर्च को सुनिश्चित करने के लिए ज्यादा रिसर्च जरूरी है. प्रेग्नेंसी की शुरूआती दिनों में विटामिन-डी की खुराक लेते रहना आने वाली पीढ़ियों को ठीक रखने का अच्छा उपाय है.

ये भी पढ़ें - विटामिन डी की कमी से बढ़ सकता है याददाश्त जाने का खतरा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 16 Feb 2018,03:41 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT