advertisement
प्रेग्नेंसी के दौरान कई तरह के शारीरिक और भावनात्मक बदलावों से गुजरने वाली महिलाओं और इस दौरान होने वाले शारीरिक परिवर्तन के प्रति उनके नकारात्मक रुख के कारण बच्चे को जन्म देने के बाद उन्हें डिप्रेशन हो सकता है.
साइकोलॉजिकल एसेसमेंट जर्नल में छपे एक लेख के मुताबिक प्रेग्नेंट महिलाओं में उनके बदलते शरीर के बारे में आने वाले विचारों से ये अंदाजा लगाने में मदद मिल सकती है कि मां का उनके अजन्मे बच्चे से कितना लगाव होगा और बच्चे के जन्म के बाद उनकी इमोशनल कंडिशन कैसी रहेगी.
इंग्लैंड के यूनिवर्सिटी ऑफ योर्क बॉडी ईमेज की एक मनोवैज्ञानिक कैथरीन प्रेस्टन ने कहा, "प्रेग्नेंसी और बच्चे को जन्म देने के बाद भी महिलाएं अपने शरीर को लेकर लगातार दवाब में रहती हैं."
रिसर्चर्स ने स्टडी में लगभग 600 प्रेग्नेंट महिलाओं को शामिल किया, जिनसे प्रेग्नेंसी के दौरान उनके शारीरिक आकार, वजन बढ़ने संबंधी चिंताओं और प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली शारीरिक परेशानियों के बारे में पूछा गया.
रिसर्च में पता चला कि प्रेग्नेंसी के दौरान अपने शारीरिक बदलाव के प्रति ज्यादा पॉजिटिव बातें सोचने वाली महिलाओं के उनके पार्टनर के साथ बेहतर रिश्ते होने की संभावना ज्यादा रहती है.
जबकि, जिन महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान अपने शारीरिक बदलाव के बारे में निगेटिव इमोशन थे, उन्हें प्रेग्नेंसी के दौरान ज्यादा इमोशनल सपोर्ट की जरूरत थी और डिलीवरी के बाद के डिप्रेशन के संकेतों के लिए निगरानी भी जरूरी थी.
प्रिस्टन सुझाव देती हैं, ‘इस बात के सबूत हैं कि प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के अनुभव का मां और बच्चे दोनों की सेहत पर पॉजिटिव या निगेटिव असर पड़ सकता है, इसलिए महिलाओं को निगेटिव असर से बचाने के लिए हमारी देखभाल प्रणालियों में सुधार किए जाने चाहिए.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 29 May 2019,11:23 AM IST