मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ऐसे करें सोरायटिक अर्थराइटिस के लक्षणों की पहचान 

ऐसे करें सोरायटिक अर्थराइटिस के लक्षणों की पहचान 

सोरायटिक अर्थराइटिस के लक्षणों को आसानी से पहचाना जा सकता है.

आईएएनएस
फिट
Published:
देश में ज्यादातर लोग सोरायसिस से जुड़ी समस्याओं के बारे में पूरी तरह नहीं जानते हैं.
i
देश में ज्यादातर लोग सोरायसिस से जुड़ी समस्याओं के बारे में पूरी तरह नहीं जानते हैं.
(फोटो:iStock)

advertisement

डॉक्टर्स का मानना है कि देश में ज्यादातर लोग सोरायसिस से जुड़ी समस्याओं के बारे में पूरी तरह नहीं जानते हैं, जिसका असर लंबे समय तक हो सकता है. उन्हीं में से एक समस्या सोरायटिक अर्थराइटिस की है, जिसके लक्षणों को आसानी से पहचाना जा सकता है.

सोरायटिक अर्थराइटिस (पीएसए) को अक्सर सोरायसिस मान लिया जाता है. ये इंफ्लेमेटरी अर्थराइटिस का एक प्रकार है, जिसकी वजह से उंगलियों, पैर के अंगूठों, घुटनों और पीठ में सूजन हो जाती है. इसके साथ जोड़ों में दर्द भी होता है और वो सख्त हो जाते हैं. कई मामलों में पीएसए के लक्षण और इसको लेकर भ्रम नहीं होना चाहिए.

सोरायटिक अर्थराइटिस कई सारे जोड़ों को प्रभावित कर सकता है जैसे उंगलियों, कलाई, टखने और कमर के जोड़ों को. इसकी वजह से जोड़ों में सूजन हो जाती है और दर्द होता है या वे सख्त हो जाते हैं. इसके इलाज में देरी करने से परेशानी और बढ़ सकती है. इसलिए सोरायसिस के मरीजों के लिए ये जरूरी है कि उससे जुड़े लक्षणों पर नजर रखें.
डॉ सुशांत शाइन, कंसल्टेंट फिजिशियन,  रेऊम डर्मा क्लीनिक प्रभादेवी, मुंबई

डॉ सुशांत शाइन बताते हैं कि जब कोई व्यक्ति इस समस्या से ग्रस्त हो जाता है, तो कई बार जोड़ों में होने वाली सूजन और दर्द की वजह से उसे घर के रोजमर्रा के कामों को करने में भी मुश्किल आती है. जिससे उसका चलना-फिरना प्रभावित होता है, अगर इसका इलाज ना कराया जाए, तो उसकी वजह से जोड़ हमेशा के लिए क्षतिग्रस्त हो सकते हैं. इसलिए ये जरूरी है कि इसकी समय पर पहचान हो जाए, जिससे सोरायटिक अर्थराइटिस के लक्षणों का इलाज करने में मदद मिल सकती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अगर समय पर इसे अपनाया जाए, तो उपचार के बेहतरीन विकल्प जैसे बायोलॉजिक्स भी इस बीमारी का प्रभावी तौर पर इलाज करने में मददगार हो सकते हैं. मरीजों के लिए ये बेहद जरूरी है कि समय पर उनकी बीमारी का पता चल सके और इलाज में देरी नहीं होनी चाहिए क्योंकि इससे आगे चलकर बीमारी और गंभीर रूप ले सकती है.
डॉ सुशांत शाइन, कंसल्टेंट फिजिशियन,  रेऊम डर्मा क्लीनिक प्रभादेवी, मुंबई

सोरायटिक अर्थराइटिस के लक्षण

सोरायटिक अर्थराइटिस के मरीजों को अक्सर सूजन या दर्द हो जाता है.(फोटो: iStock)
  • उंगलियों या पैर के अंगूठों का सूज जाना : सोरायटिक अर्थराइटिस से ग्रस्त काफी सारे लोगों को डैक्टिलाइटिस की समस्या हो जाती है, इसमें सारी उंगलियों या पैरों के अंगूठों में सूजन हो जाती है.
  • लिगामेंट में दर्द : सोरायटिक अर्थराइटिस के मरीजों को अक्सर सूजन या दर्द हो जाता है, जहां टेंडन्स या लिगामेंट्स हड्डियों से जुड़े होते हैं.
  • त्वचा पर रैशेज और नाखूनों में बदलाव : कई सारे मामलों में सोरायटिक अर्थराइटिस के साथ छिलकेदार, चमकीली सफेद रंग के चकत्तेदार पैचेज के साथ मोटी, लाल त्वचा की समस्या जुड़ जाती है. नाखून धब्बेदार हो जाते हैं, संक्रमित नजर आते हैं और कई बार जड़ से पूरी तरह निकल जाते हैं. सोरायसिस और सोरायटिक अर्थराइटिस के ये लक्षण दुर्लभ होते हैं.
  • थकान : सोरायटिक अर्थराइटिस में अक्सर लोगों को हमेशा थकान और कमजोरी महसूस होती है.
  • आंखों की समस्या : सोरायटिक अर्थराइटिस से ग्रस्त लोगों की आंखों में सूजन हो सकती है, जिससे आंखों में लालिमा, खुजली और देखने में समस्या या आंखों के आसपास के टिश्यूज में लालिमा और दर्द का होना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT