advertisement
दिल्ली कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (DCPCR) ने उन वीडियो और ऑनलाइन गेम्स की लिस्ट जारी की है, जिसे वो बच्चों के मानसिक विकास के लिए खतरनाक मानता है.
आयोग का मानना है कि ऐसे खेले बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. इससे उनके दिमाग में नकारात्मक विचार विकसित हो रहे हैं और इसलिए बच्चों को ऐसे खेल खेलने से रोका जाना चाहिए.
बता दें कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन भी इंटरनेशनल क्लासिफिकेशन ऑफ डिजीजेज या आईसीडी में ‘गेमिंग डिसऑर्डर’ को एक नई बीमारी के तौर पर शामिल कर चुका है.
आईसीडी डब्ल्यूएचओ द्वारा प्रकाशित किया जाने वाले मैनुअल है, जो पिछली बार 1990 में अपडेट किया गया था. ताजा एडिशन आईसीडी-11 में गेमिंग डिसऑर्डर को गंभीर बीमारी बताया गया, जिस पर नजर रखने की जरूरत है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined