मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बारिश के मजे लो...लेकिन इन हेल्थ टिप्स के साथ!

बारिश के मजे लो...लेकिन इन हेल्थ टिप्स के साथ!

माॅनसून में संक्रमण के चलते अस्पताल के चक्कर लगाना इस मौसम का मजा किरकिरा कर देता है.

कौशिकी कश्यप
फिट
Updated:
(फोटो: द क्विंट)
i
(फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

हम लोग हर साल मॉनसून का इंतजार करते हैं और बारिश के आते ही मौका मिलते ही भीगना भी शुरू कर देते हैं. वैसे भी मौसम की पहली बारिश में भीगना किसे पसंद नहीं होता लेकिन ये मौसम अपने साथ इन्फेक्शन भी लेकर आता है जो आपका पूरा मजा किरकिरा कर सकता है.

आइए जानें इस मौसम में होने वाली कुछ खास बीमारियों और उनसे बचाव के तरीके -

सर्दी, जुकाम, और बुखार से बच के रहें

मॉनसून के दौरान सर्दी, जुकाम और बुखार आना बहुत आम बात है लेकिन अगर बढ़ा हुआ बाॅडी टेम्परेचर 3 दिन तक कम नहीं हो रहा हो. इसके साथ ही आपको हड्डियों के टूटने जितने दर्द का सामना करना पड़े तो आप एंटीबायोटिक लेना बंद करें और ब्लड टेस्ट के लिए डाॅक्टर के पास जाएं. क्योंकि, आप मलेरिया या डेंगू के शिकार हो सकते हैं.

अगली बार दोबारा बीमार न पड़ने के लिए फॉलो करें ये टिप्स -

(GIF: Tumbler)

1. हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करें

यह कीटाणुओं की संक्रमण चेन को तोड़ने में मदद करता है. जब भी आप एक संक्रमित चीज को छूते हैं तो आपके हाथों में 30% से 50% तक कीटाणु आ जाते हैं. ऐसे में हैंड सैनिटाइजर के यूज हाथों को साबुन से धोने से आप इंफेक्शन से बच सकते हैं.

2. ऑफिस से रहें दूर अगर फ्लू का लक्षण दिखे

अगर आॅफिस में काम करना आपकी मजबूरी है और आप छुट्टी नहीं ले सकते तो अपना चेहरा ढ़क कर काम करें. किसी से हाथ मिलाने से बचें. कीबोर्ड छोड़कर और किसी भी चीज को हाथ लगाने से परहेज करें.

3. वैक्सीनेशन है बेहतर

अगर आप गर्भवती हैं या छोटे बच्चे की मां हैं या पहले से किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो बेहतर है कि आप बरसात से पहले ही बीमारी से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन यानि कि टीका लगवा लें.

पेट की बीमारियों से बचे

माॅनसून में चटपटी चीजों को खाने से खुद को रोकना मुश्किल है. लेकिन पेट के इंफेक्शन से बचने के लिए जरुरी है कि हम खुद पर थोड़ा कंट्रोल रखें.

(GIF: Tumbler)

1. बाहर के खाने से परहेज

गरम पकोड़े, समोसा और चाय...बारिश में ये चीजें बहुत लुभाती हैं. लेकिन इन्हें खाना एक रिस्क हो सकता है. लेकिन आप खुद को नहीं रोक पा रहें तो बेहतर है कि गरम खानों को ही तरजीह दें जो अच्छे तरीके से पकाए गए हों.

2. इन खानों को तो छूए भी न!

मशरुम, गोलगप्पा, सलाद, सड़क किनारे मिलने वाला ताजा जूस, शरबत और हरी पत्तियों वाली शरबत. जी हां! सही पढ़ा. हमेशा आपकी मां आपसे इन चीजों को खाने-पीने के लिए कहती होंगी पर बारिश में ये सब कीटाणुओं के पनपने की सबसे मुफीद जगह होती है. तो खुश हो जाइए क्योंकि बरसात तक आपको पालक, मेथी, पत्तागोभी से तो छुटकारा मिल ही जाएगा.

3. हमेशा पानी को उबाल कर पिएं

बारिश के दिनों में पानी इतना दूषित हो जाता है कि वो आपके वाटर प्यूरिफायर के फिल्टर को भी गंदगी से जाम कर सकता है. ऐसे में बेहतर है कि आप पानी उबाल कर रखें और उसका ही उपयोग करें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टाइफाइड इंफेक्शन

(GIF: Tumbler)

मॉनसून के दौरान टाइफाइड होने का खतरा भी रहता है. संक्रमित पानी और खाने के जरिए इस रोग के होने की संभावना सबसे अधिक होती है. इस बीमारी में तेज बुखार आता है, जो घटता बढ़ता रहता है और कई दिनों तक बना रहता है. इस बीमारी की सबसे खतरनाक बात यह है कि व्‍यक्ति के ठीक होने के बाद भी संक्रमण रोगी के पित्ताशय में बना रहता है, जो खतरा पैदा कर सकता है.

  • माॅनसून में स्विमिंग पूल में नहाना बीमारियों को अपने पास बुलाना है. इससे ई-कोलाई जैसे इंफैक्शन हो सकते हैं.
  • खाना शेयर करना एक अच्छी आदत है लेकिन कम से कम बरसात में इससे बचें.
  • बरसात के दिनों में लिक्‍विड डाइट भरपूर मात्रा में इस्‍तेमाल करनी चाहिए.
  • विटामीन सी से भरपूर चीजों का सेवन करें और स्वस्थ रहें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 19 Jul 2016,06:41 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT