advertisement
खाने की थाली में परोसे गए गर्मागर्म चावल किसे पसंद नहीं? भारत की 50 फीसदी आबादी को चावल बेहद पसंद है. एशिया सोसाइटी के मुताबिक भारत में 6 हजार से ज्यादा किस्म के चावल की खेती होती है.
हमारे यहां चावल बहुत खाया जाता है. चाहे उत्तर पूर्व हो, पश्चिम बंगाल हो या उत्तर भारत हो. लेकिन बात जब वजन घटाने की आती है, तो सबसे आम नसीहत, जो हर कोई दे देता है? चावल खाना छोड़ दो.
जी हां, सिर्फ चावल न खाओ. क्या ये इतना आसान है? नहीं क्योंकि ये पूरी तरह से सच नहीं है.
आपके लिए चावल अच्छा है या बुरा ये कुछ चीजों पर निर्भर करता है:
सफेद चावल सोडियम फ्री होता है, इसका मतलब है कि ये ब्लड प्रेशर मैनेज करने के लिहाज से अच्छा होता है.
इसीलिए डायबिटिक लोगों को इस चावल से परहेज करने को कहा जाता है.
ब्राउन राइस काफी हेल्दी होता है. इसे खाने से आप लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस करते हैं और इस तरह ये वजन घटाने में मददगार होता है.
हालांकि इसे पचाना मुश्किल होता है.
लसलसे चावल असमिया खाने का अभिन्न हिस्सा है. ये कोलेस्ट्रॉल घटाते हैं.
इन तीन तरह के चावल के 1 कप यानी करीब 158 ग्राम में इतनी कैलोरी होती है:
जब तक आपकी डाइट बैलेंस्ड है और आप पहले से ही किसी मेडिकल कंडिशन से नहीं जूझ रहे हैं, तब आपको चावल या रोटी को लेकर माथापच्ची करने की कोई जरूरत नहीं है.
जब आप वजन घटाने की कोशिश कर रहे हों, तो ये किसी जादू से नहीं होगा. वेट लॉस या फिट रहना, ये दोनों चीजें कई तरह की कोशिशों और सुधार का नतीजा होते हैं, इसलिए संतुलन ही अच्छी सेहत का आधार है.
खाने में क्या लें, समझ नहीं आ रहा? अपने सवाल fithindi@thequint.com भेजें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 09 Apr 2019,01:27 PM IST