मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सारा अली खान से जानिए इस फेस्टिव सीजन कैसे रखें अपना ख्याल

सारा अली खान से जानिए इस फेस्टिव सीजन कैसे रखें अपना ख्याल

सारा ने इस फेस्टिव सीजन के लिए कुछ स्किन केयर और ब्यूटी टिप्स शेयर किए हैं.

आईएएनएस
फिट
Updated:
सारा ने इस फेस्टिव सीजन के लिए कुछ स्किन केयर और ब्यूटी टिप्स शेयर किए हैं.
i
सारा ने इस फेस्टिव सीजन के लिए कुछ स्किन केयर और ब्यूटी टिप्स शेयर किए हैं.
(फोटो: @saraalikhanpataudi1)

advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का कहना है कि चाहे वो कितनी ही बिजी क्यों ना हों, वर्कआउट के लिए वक्त निकाल ही लेती हैं.

सारा ने कहा, "शूटिंग और वर्कआउट और अब दिवाली सेलीब्रेशन के बीच स्किन के बारे में भूल जाना सहज है इसलिए मैं बेसिक चीजों के इस्तेमाल पर जोर दूंगी."

गार्नियर शीट मास्क की ब्रांड अंबेसडर सारा ने इस फेस्टिव सीजन के लिए कुछ स्किन केयर और ब्यूटी टिप्स शेयर किए हैं.

एक्सरसाइज, महज पतला होने के लिए नहीं

अपनी त्वचा को डीटॉक्स करने का सबसे हेल्दी तरीका पसीना बहाना है. ये आपकी त्वचा के रोमछिद्रों में छिपे सभी टॉक्सिन्स को बाहर निकाल देगा.

चाहें मैं काम या पारिवारिक प्रतिबद्धताओं में कितनी ही व्यस्त क्यों हूं, मैं हमेशा अपनी रूटीन में कम से कम 30 मिनट का वर्कआउट जरूर शामिल करती हूं, मेरा दिन इसके बिना अधूरा रहता है.
सारा अली खान

अच्छ खाएं और सही खाएं

सारा मानती हैं कि 'बेसन के लड्डू', 'छोले भटूरे' और 'कुल्फी' आत्मा को तृप्त करती है, लेकिन मात्रा का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है. इसलिए त्योहारों के दौरान भी हेल्दी चीजें खाना सुनिश्चित करें ताकि चेहरे पर मुहांसे और डलनेस या नीरसता ना दिखे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

थोड़ा ही काफी है

मैं इस मंत्र पर बहुत यकीन करती हूं, खूबसूरती कम में ही निहित है और खुद के प्रति वफादार रहें, सच्चे रहें. मेकअप कम रखें, रियल और कॉन्फिडेंट रहें.
सारा अली खान

हाइड्रेशन जरूरी है

अपनी स्किन और बॉडी को हमेशा हाइड्रेटेड रखें. पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें और अपनी त्वचा को अच्छे से मॉश्च्यूराइज करें.

जब शूटिंग की व्यस्तता रहती है और सुबह रिहर्सल रहता है या देर रात तक अपने दोस्तों के साथ पार्टी रहती है, तो मेरे लिए स्किन को हाइड्रेट करने का सबसे आसान तरीका शीट मास्क को चेहरे पर रखना होता है.
सारा अली खान

अपने साथ वक्त बिताएं

फेस्टिव सीजन में काफी व्यस्तता रहती है, ऐसे में अपने लिए कुछ वक्त निकालें, ऐसा महज खुद के लिए नहीं बल्कि अपनी त्वचा के लिए भी करें.

कुछ देर बैठें, चेहरे पर शीट मास्क रखें और आराम करें. यकीन मानिए, इसमें मात्र 15 मिनट का वक्त लगता है और इसके लिए आपकी त्वचा आपको धन्यवाद देगी.

पर्याप्त नींद लें

अपनी नींद के साथ समझौता न करें. आठ घंटे की नींद जरूरी है, लेकिन त्योहारों के इस मौसम में कम से कम छह घंटे की नींद तो जरूर लें और चाहे कितनी ही देर क्यों ना हो जाए, सोने से पहले मेकअप जरूर हटा लें. मेकअप लगाए रखने से चेहरे को नुकसान पहुंच सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 17 Oct 2019,12:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT