मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सेक्‍स को लेकर कोई भ्रम मत पालिए, ये वीडियो करेंगे आपकी मदद

सेक्‍स को लेकर कोई भ्रम मत पालिए, ये वीडियो करेंगे आपकी मदद

सेक्स एजुकेशन को लेकर इस पहल को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

द क्विंट
फिट
Published:


सेक्स की अदालत
i
सेक्स की अदालत
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वेब सीरीज वायरल हो रही है, जिसका नाम है 'सेक्स की अदालत'. ये एक कोर्टरूम ड्रामा है, जिसमें कुछ किरदार वकील, जज, अभियुक्त बनकर सेक्स से जुड़े मिथ और धारणाओं पर बात करते हैं.

पाॅपुलेशन फाउंडेशन आॅफ इंडिया की ओर से ये सीरीज शुरू की गई है. इस सीरीज के एपिसोड में मास्टरबेशन, वर्जिनिटी, पॉर्नोग्राफी, मेंस्‍ट्रुएशन (माहवारी) जैसे मुद्दों पर बात की गई है.

वर्जिनिटी और उससे जुड़े मिथ

वर्जिनिटी यानी अक्षत योनि- इसे हमारा समाज सिर्फ लड़कियों से जोड़कर देखता है. इसे लेकर तरह-तरह के मिथ फैले हुए हैं. वर्जिनिटी की बात होती है, तो वो अकसर महिलाओं के बारे में ही की जाती है. पुरुष की वर्जिनिटी को कई समाजों में उतनी अहमियत नहीं दी जाती. ऐसा माना जाता है कि जिस लड़की ने कभी सेक्स नहीं किया हो, वो वर्जिन होती है.

देखिए इस मुद्दे पर ये खास वीडियो.

पीरियड्स और उससे जुड़े मिथ को समझिए

भारतीय समाज का एक बड़ा तबका मानता है कि महिलाओं में होने वाली माहवारी की प्रक्रिया अपवित्रता है. ‘अपवित्रता’ का आलम ये है कि इस दौरान महिलाओं को कई मान्यताओं से गुजरना पड़ता है, जिससे वो रसोईघर में नहीं जा सकती, वो खाना नहीं बना सकती, पूजा नहीं कर सकती.

देखिए इस मुद्दे पर ये खास वीडियो.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मास्टरबेशन और उससे जुड़े मिथ को समझिए

कई बार लोग इसे लेकर शर्म महसूस करते हैं. इसलिए इन पर कम ही बात होती है. अगर होती भी है, तो दबी जुबां में आधी-अधूरी और नासमझी से भरी.

देखिए इस मुद्दे पर खास वीडियो.

पोर्न साइट पर बच्चों को पहुंचने से ऐसे रोकें

हरेक पेरेंट्स के लिए ये एक भयानक सपने की तरह ही होता है, जब वो अपने बच्चों की इंटरनेट हिस्ट्री को खंगालें और उसे एक्स-रेटेड पोर्न साइट से भरा हुआ पाएं. टीनएज में सेक्स के बारे में उत्सुकता आपके बच्चों को सिर्फ एक क्लिक पर पोर्न साइट पर पहुंचा देगा.

देखिए इस मुद्दे पर खास वीडियो.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT