advertisement
भारतीय समाज का एक बड़ा तबका मानता है कि महिलाओं में होने वाली माहवारी की प्रक्रिया अपवित्रता है. ‘अपवित्रता’ का आलम ये है कि इस दौरान महिलाओं को कई मान्यताओं से गुजरना पड़ता है, जिससे वो रसोईघर में नहीं जा सकती, वो खाना नहीं बना सकती, पूजा नहीं कर सकती.
ये हालत देश के ग्रामीण इलाकों का ही नहीं है, शहरों में भी ऐसा ही किया जाता है. जिस समय अपना ध्यान रखने की जरूरत होती है, उस वक्त लड़कियां ये सब झेलती हैं.
हम इस टाॅपिक पर बात इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वेब सीरीज वायरल हो रही है, जिसका नाम है 'सेक्स की अदालत'. ये एक कोर्टरूम ड्रामा है, जिसमें कुछ किरदार वकील, जज, अभियुक्त बनकर सेक्स से जुड़े मिथ और धारणाओं पर बात करते हैं.
पाॅपुलेशन फाउंडेशन आॅफ इंडिया की ओर से ये सीरीज शुरू की गई है. इस सीरीज के एपिसोड में मास्टरबेशन, वर्जिनिटी, पॉर्नोग्राफी, मेंस्ट्रुएशन (माहवारी) जैसे मुद्दों पर बात की गई है.
सीरीज के इस एपिसोड में बारीकी से समझाया गया है कि पीरियड्स के वक्त शरीर में क्या-क्या होता है, क्यों होता है? साथ ही महिलाओं को उस दौरान 'अछूत' समझे जाने की धारणा पर चोट की गई है.
देखिए इस मुद्दे पर ये खास वीडियो.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 18 Sep 2017,07:17 PM IST