advertisement
एक्ट्रेस शबाना आजमी स्वाइन फ्लू का इलाज करा रही हैं. सर्दी-जुकाम होने के बाद रूटीन चेकअप में उन्हें स्वाइन फ्लू से पीड़ित पाया गया. शबाना हॉस्पिटल में एडमिट हैं.
उन्होंने बताया कि वो इस खाली समय का इस्तेमाल कर रही हैं. शबाना ने कहा, ‘मुझे बमुश्किल ही आत्मनिरीक्षण करने का मौका मिलता है. इसलिए ये मेरे लिए ब्रेक की तरह है.’
स्वाइन फ्लू या H1N1 फ्लू सांस से जुड़ी बीमारी है, जो बेहद संक्रामक है. ये वही बीमारी है, जिसे 2009 में WHO ने महामारी करार दिया था.
स्वाइन फ्लू के लक्षण दूसरे फ्लू की तरह ही हैं. इसमें आपको बुखार होगा, ठंड लगेगी, नाक से पानी, बार-बार छींक, गले में खराश और शरीर में दर्द हो सकता है.
डॉक्टर्स कहते हैं कि अगर समय रहते इसके लक्षणों की पहचान कर ली जाए, जरूरी टेस्ट करा लिए जाएं और तुरंत इलाज शुरू कर दिया जाए, तो इस बीमारी से निपटा जा सकता है.
स्वाइन फ्लू का संक्रमण वैक्सीनेशन के जरिए भी रोका जा सकता है. एक सीजनल फ्लू की वैक्सीन इन्फ्लूएंजा वायरस के खिलाफ आपको 8-10 महीनों के लिए 60-80 फीसदी सुरक्षा दे सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 13 Feb 2019,11:38 AM IST