advertisement
रिसर्चर्स के मुताबिक अगर आप कोई नई चीज या कला सीख रहे हैं, तो सीखने के दौरान बीच-बीच में छोटे ब्रेक लेना आपके लिए मददगार साबित होगा.
करंट बायलॉजी पत्रिका में छपे शोध के अनुसार, हमारा दिमाग यादों को मजबूत करने के लिए बहुत कम वक्त लेता है.
रिसर्चर्स ने इस रिसर्च के लिए दाएं हाथ का इस्तेमाल करने वाले लोगों के हाथ के जरिए अत्यधिक संवेदनशील स्कैनिंग तकनीक जिसे मैग्नेटोसेफेलोग्राफी या एमजीएम कहा जाता है, उससे मस्तिष्क के तरंगों को मापा.
मस्तिष्क तरंगों को देखने के बाद रिसर्चर्स ने पाया कि जिन पर शोध किया गया, उनका मस्तिष्क छोटे अवकाश के दौरान यादों को मजबूत कर रहा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined