advertisement
जब किसी को चक्कर आता है, तो आमतौर पर हम इसे नमक की कमी समझ के सबसे पहले नमक और शक्कर का घोल पिलाते हैं.
शोधकर्ताओं ने सोडियम के सेवन पर मौजूदा दिशा-निर्देशों को चुनौती दी है. खड़े होने के दौरान चक्कर ब्लड प्रेशर में ग्रैविटेशनल ड्रॉप की वजह से आता है और ये वयस्कों में आम बात है.
चक्कर रोकने के उपाय के तौर पर ज्यादातर सोडियम का इस्तेमाल देखा गया है.
हालांकि, इसके विपरीत बेथ इजराइल डेकोनेस मेडिकल सेंटर (BIDMC) के रिसर्चर्स ने पाया है कि सोडियम की अधिक मात्रा का सेवन वास्तव में चक्कर आने को बढ़ा देता है.
जुराशेक ने बताया कि स्टडी के नतीजों के मुताबिक चिकित्सकों को चक्कर के इलाज के तौर पर सोडियम के सेवन की सलाह देते वक्त सावधानी बरतनी चाहिए. इसके अलावा डाइट में सोडियम की अहमियत पर और रिसर्च की जरूरत है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined