advertisement
दिल्ली में एक 12 वर्षीय छात्रा का शिक्षक के द्वारा अपमान किए जाने के बाद आत्महत्या का मामला सामने आया. मां का कहना था कि स्कूल में शिक्षक लड़की का कथित तौर पर लगातार उत्पीड़न कर रहे थे.
दुनिया भर में हर साल करीब 8 लाख लोग आत्महत्या करते हैं. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) के मुताबिक साल 2014 में भारत में 1,31,666 लोगों ने खुदकुशी की थी.
हर 4 में से 1 आदमी अपने जीवन में कभी न कभी किसी तरह की मानसिक समस्या का शिकार होता है. भारत में कई तरह की और कई स्तर पर मानसिक बीमारियों से पीड़ित 10 में से 1 मरीज का ही इलाज होता है.
इस बार विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे) पर आत्महत्या की कोशिशों को रोकने के लिए देश भर में मौजूद इन हेल्पलाइन नंबरों को अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर करें.
ऐसे हालात में जब किसी के मन में आत्महत्या का विचार आ रहा हो, तो परिवार, दोस्त, जीवनसाथी और थेरेपिस्ट के संपर्क में रहने से काफी मदद मिल सकती है.
अगर आपको या आपके किसी जानने वाले को लंबे समय के लिए मदद की जरूरत है, तो मानसिक स्वास्थ्य पेशेवरों की इस राज्यवार लिस्ट को देखें, जिसे टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज ने क्यूरेट किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 10 Sep 2018,02:59 PM IST