advertisement
ये बात तो आप जानते ही हैं कि रोजाना ब्रेकफास्ट करने से फैट कम होता है. इसके बारे में आपने काफी कुछ पढ़ा और सुना होगा. लेकिन क्या आपको पता है कि सुबह जल्दी उठने के साथ ही आप कुछ हल्के-फुल्के उपाय कर अपने वजन को कम कर सकते हैं और शरीर को फिट बना सकते हैं.
इसमें हैरान होने की कोई बात नहीं है. सुबह जल्दी उठकर आप दिन की शुरुआत इस तरह से करें कि ये पूरे दिन को आपके लिए बेहतरीन बनाने का काम करे. हम आपको तीन ऐसे आसान उपाय बता रहे हैं, जिसे रोजाना अपनी आदत में शुमार कर आप अपने शरीर से फैट को खत्म कर सकते हैं.
सुबह उठने के साथ अपने पेट को पूरी तरह से खाली करें. पूरी रात सोने के दौरान हमारे पेट में पानी की काफी कमी हो जाती है. इसलिए सुबह उठने के साथ सबसे पहले दो ग्लास सामान्य या गुनगुना पानी पीएं. ऐसा करने से आपका पेट साफ होगा. शरीर के अंदर की सभी गंदगी बाहर आएगी और आपका मेटाबॉलिज्म बेहतर होगा.
अगर आपकी सुबह की शुरुआत कॉफी से होती है. तो इसमें थोड़ा सा बदलाव करें. कॉफी की जगह इनमें से किसी एक ड्रिंक का इस्तेमाल करें.
अपने मन को शांत रखने के लिए कुछ समय ध्यान करें. ध्यान करने से तनाव कम होता है और अगर मन शांत रहेगा, तो वजन बढ़ाने वाले हार्मोन उत्पन्न नहीं होंगे. रोजाना 10 मिनट का ध्यान तनाव को आपसे कोसों दूर कर देगा.
अब मन में ये सवाल होगा कि सुबह-सुबह ही ध्यान क्यों. दरअसल जब हम सुबह उठते हैं, तो हमारा दिमाग सबसे ज्यादा उत्तेजित होता है. ऐसे में इसे शांत करके ही हम दिन की शुरुआत कर सकते हैं. ऐसा करके हम अपने वजन को कम कर सकते हैं, उसे कंट्रोल कर सकते हैं और अपने शरीर को फिट रख सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 20 Jul 2018,11:33 AM IST